Thursday, October 2, 2025
28 C
Surat

Cooker Mutton Recipe: कुकर में बनाएं झटपट मटन, आएगा होटल वाला स्वाद, खाने वाले पूछेंगे – कहां से किया ऑर्डर?


Last Updated:

Mutton In Pressure Cooker Recipe: मटन को अगर इस तरह से प्रेशर कुकर में बनाया जाए तो वो न केवल झटपट बनता है बल्कि इसका स्वाद भी बेमिसाल होता है. ये रेसिपी फॉलो की तो खाने वाले समझ नहीं पाएंगे कि घर पर बना मटन खा रहे हैं या होटल से मंगाया गया.

food

मटन भारतीय रसोई का एक खास हिस्सा माना जाता है. जब बात घर पर बने मटन की आती है तो लोग अक्सर सोचते हैं कि इसे बनाने में बहुत समय लगता है.

food

लेकिन अगर आप प्रेशर कुकर में मटन बनाएंगे तो यह न सिर्फ जल्दी तैयार होगा बल्कि इसका स्वाद भी बेहतरीन होगा. चलिए जानते हैं आसान और स्वादिष्ट कुकर मटन रेसिपी.

food

कुकर मटन बनाने के लिए आपको चाहिए – 500 ग्राम मटन, 2 बड़े प्याज बारीक कटे हुए, 2 टमाटर, 1 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट, 2-3 हरी मिर्च, 1 दही का कटोरा, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, साबुत मसाले और नमक स्वादानुसार. साथ ही खाना बनाने के लिए सरसों या रिफाइंड तेल.

food

सबसे पहले मटन को अच्छी तरह धोकर उसमें दही, अदरक-लहसुन पेस्ट, हल्दी, लाल मिर्च और नमक डालकर कम से कम 30 मिनट के लिए मेरिनेट कर लें. इससे मसाले मटन के अंदर तक चले जाएंगे और पकने के बाद स्वाद दोगुना हो जाएगा.

food

प्रेशर कुकर में तेल गरम करें और उसमें तेजपत्ता, दालचीनी, लौंग और इलायची डालकर तड़काएं. अब इसमें प्याज डालें और सुनहरा भूरा होने तक भूनें. प्याज अच्छी तरह भुन जाने पर टमाटर और हरी मिर्च डालें. जब टमाटर गल जाएं तब धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर मसाले को अच्छी तरह पकाएं.

food

अब इसमें मेरिनेट किया हुआ मटन डालें और तेज आंच पर अच्छी तरह भूनें ताकि मसाला और मटन आपस में मिल जाएं. लगभग 10 मिनट भूनने के बाद कुकर में आधा से एक गिलास पानी डालें और ढक्कन बंद करके 5 से 6 सीटी आने तक मटन पकने दें.

food

प्रेशर खत्म होने पर कुकर खोलें और ऊपर से गरम मसाला व हरा धनिया डालकर मिलाएं. आपका स्वादिष्ट और मसालेदार कुकर मटन तैयार है. इसे आप गरमागरम चावल, नान या रोटी के साथ परोस सकते हैं.

food

यह आसान रेसिपी न केवल जल्दी बन जाती है बल्कि इसका स्वाद होटल स्टाइल मटन से कम नहीं होता. अब जब भी मटन बनाने का मन हो तो इस कुकर मटन रेसिपी को जरूर आजमाएं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कुकर में बनाएं झटपट मटन, आएगा होटल वाला स्वाद, सब कहेंगे, बाहर से मंगाया क्या?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-mutton-pressure-cooker-recipe-easy-quick-delicious-local18-ws-l-9688715.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img