Saturday, September 27, 2025
33 C
Surat

CP Best Food corners: 100 रुपए से कम…भर पेट खाना! साउथ इंडियन से लेकर सब कुछ, दिल्ली के कनॉट प्लेस पर बेस्ट स्टॉल


Last Updated:

महंगाई के इस जमाने में अब 100 रुपए में भरपेट खाना कहां मिलता है. कहीं पर भी आप जाएंगे तो कम से कम आपको भरपेट खाने पर 200 रुपए से लेकर ढाई सौ रुपए तक खर्च करने होंगे, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में 100 रुपए से भी कम में आप भरपेट खाना खा सकते हैं. कौन सी हैं वो स्ट्रीट फूड चलिए बताते हैं आपको विस्तार से.

न्यूज

सबसे पहले आपको ले चलते हैं कनॉट प्लेस में स्थित जैन चावल वाले के यहां. जैन चावल वाले की खासियत यह है कि यहां पर आपको मात्र 80 से 90 रुपए में कढ़ी चावल, राजमा चावल और छोले भटूरे से लेकर छोले चावल तक खाने के लिए मिल जाएंगे. कनॉट प्लेस में सबसे सस्ता खाना भरपेट लंच यहीं पर मिलता है. यहां पर हमेशा आपको भीड़ नजर आएगी.

न्यूज

कनॉट प्लेस पर जैन चावल वाले के ठीक बगल में चौबारा रेस्टोरेंट चलता है. यहां पर आपको कुल्हड़ चाय और कुल्हड़ कॉफी से लेकर अगर आपको भरपेट खाना खाना है तो यहां का छोला कुलचा एकदम बेस्ट है. जिसकी कीमत 40 से लेकर 60 रुपए तक है. इनके छोले, उसमें चावल और नींबू का तड़का आपके पेट को इतने रुपए में आराम से भर देगा.

न्यूज

इसके अलावा अगर आपको समोसे के साथ चोले का डबल तड़का खाने का शौक है तो आप दिल्ली के दिल कनॉट प्लेट में जरूर आएं. यहां पर जनपथ मार्केट के ठीक पास में ही आपको सिर्फ 60 रुपए में दो समोसे और उसके ऊपर चोले के साथ खट्टी और मीठी चटनी भी मिल जाएगी.

न्यूज

दिल्ली के मशहूर कनॉट प्लेस में एक ऐसी स्ट्रीट फूड की दुकान है जिसके खुलने का इंतजार लोग करते हैं. वजह यह है कि यहां पर सिर्फ 70 रुपए में आपको दो कुलचे और छोले खाने के लिए मिलते हैं. जगह है एक छोटा सा साइकिल ढाबा जोकि कनॉट प्लेस के जी-ब्लॉक में जी- 74 के पास में है. यहां के स्वाद के लोग दीवाने हैं.

न्यूज

अगर आप सिर्फ 50 रुपए में टिक्की या कोई भी फास्टफूड खाना चाहते हैं तो आप कनॉट प्लेस के सीपी के पास जनपथ मार्केट में जा सकते हैं. यहां पर आपको आलू टिक्की, दही भल्ला सब कुछ सिर्फ 40 से 50 रुपए के अंदर खाने के लिए मिल जाएगा.

न्यूज

अगर आप कुछ हेल्थी खाना चाहते हैं वो भी सिर्फ 70 रुपए में तो आप दिल्ली के सीपी जा सकते हैं. यहां पर पप्पू चाट भंडार के पास जाकर फ्रूट चाट बनवा सकते हैं. यहां की मसालेदार फ्रूट चाट बेहद मशहूर हैं. 70 रुपए में आपका पेट भर जाएगा.

न्यूज

अगर आपको साउथ इंडियन फूड काफी पसंद है तो आप दिल्ली के कनॉट प्लेस में रात के वक्त जरूर जाएं. यहां पर सड़क किनारे मिलने वाली इडली खाने के लिए लोग रात के ही वक्त यहां आते हैं. जिसकी कीमत सिर्फ 55 रुपए होती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

CP Best Food corners: 100 रुपए से कम…भर पेट खाना! साउथ इंडियन से लेकर सब कुछ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-delhi-cp-best-food-corners-best-rajma-chawal-to-fruit-chaat-and-south-indian-everything-cheap-local18-9672177.html

Hot this week

Topics

Immunity boosting foods। इम्यूनिटी बढ़ाने वाले सुपरफूड

Boost Immunity Naturally: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी...

dussehra 2025 mantras to chant during puja | दशहरा पूजा के मंत्र

1. दशहरा के दिन देवी अपराजिता की भी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img