Thursday, November 20, 2025
25 C
Surat

curry leaves plant care। कड़ी पत्ते का पौधा देखभाल


Curry Leaves Plant Care: कड़ी पत्ता भारतीय रसोई में सिर्फ एक फ्लेवर देने वाली चीज नहीं, बल्कि कई डिशेज की जान है. दाल हो, सांभर हो, पोहा हो या फिर कड़ी – कड़ी पत्ता हर खाने में अलग सुगंध और स्वाद जोड़ देता है. यही वजह है कि कई लोग इसे घर पर ही उगाने का मन बनाते हैं, ताकि जब भी खाना बनाएं तो ताजा पत्ते आसानी से मिल जाएं. मार्केट से बार-बार खरीदने की झंझट भी खत्म और हर मौसम में फ्रेश कड़ी पत्ता आपके हाथ में, अगर आपके घर में थोड़ी-सी भी जगह है-जैसे छोटी बालकनी, खिड़की के पास का हिस्सा या छत-आप आसानी से कड़ी पत्ते का पौधा उगा सकते हैं. यह पौधा ज्यादा नखरे नहीं करता और कम देखभाल में भी बढ़िया बढ़ता है. बस शुरुआत सही तरीके से होनी चाहिए और मिट्टी, धूप व पानी का थोड़ा ध्यान रखना पड़ेगा. कई लोग सोचते हैं कि कड़ी पत्ता उगाना मुश्किल है, लेकिन सच ये है कि थोड़े से गाइडेंस और सही तरीके से आप सिर्फ एक महीने में घना, हरा-भरा पौधा तैयार कर सकते हैं, अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा फ्रेश कड़ी पत्ता उपलब्ध रहे, तो यहां दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें. ये तरीके इतने आसान हैं कि पहली बार गार्डनिंग करने वाला व्यक्ति भी कड़ी पत्ते का पौधा बिना किसी दिक्कत के उगा सकता है.

कड़ी पत्ता उगाने के लिए क्या चाहिए?
कड़ी पत्ते का पौधा लगाने के लिए कुछ बेसिक चीजें चाहिए
-बीज या कटिंग – नर्सरी से बीज लें या किसी हेल्दी पौधे से कटिंग ले सकते हैं.
-गमला – मध्यम साइज का गमला जिसमें नीचे पानी निकलने के लिए छेद हों.
-मिट्टी – हल्की, पानी रोककर न रखने वाली मिट्टी.
-खाद – गोबर की खाद, कोकोपिट और रेत का मिश्रण.
-पानी और धूप – रोज की हल्की धूप और हल्का पानी.

मिट्टी बनाने के लिए 2 हिस्से गोबर की खाद, 1 हिस्सा कोकोपिट और 1 हिस्सा रेत मिलाएं. इससे मिट्टी मुलायम रहती है और पौधा जल्दी बढ़ता है.

कड़ी पत्ते का पौधा कैसे लगाएं? (Step-by-Step Guide)
1. बीज या कटिंग तैयार करें
-बीज: इन्हें रातभर पानी में भिगो दें. इससे बीज जल्दी अंकुरित होते हैं.
-कटिंग: किसी हेल्दी पौधे से 6–8 इंच की टहनी काटें. नीचे की पत्तियां हटा दें ताकि जड़ें बनने में आसानी हो.

2. गमले में मिट्टी भरें
गमले में तैयार मिट्टी डालें और हल्का दबा दें ताकि हवा की खाली जगह न रहे.

3. बीज या कटिंग लगाएं
-बीज: मिट्टी में आधा इंच गहराई में डालें और हल्का पानी दें.
-कटिंग: 2–3 इंच गहराई में टहनी दबाएं और चारों तरफ की मिट्टी हाथ से हल्का दबा दें.

4. पानी दें
मिट्टी सिर्फ हल्की नम होनी चाहिए. ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं.
ध्यान रहे, पौधा ऐसी जगह रखें जहां 4–5 घंटे की धूप मिले. धूप मिलने से पौधा तेजी से बढ़ता है.

Generated image

कड़ी पत्ते की देखभाल कैसे करें?
1. पानी कम दें लेकिन नियमित दें
कड़ी पत्ते का पौधा गीली मिट्टी से जल्दी खराब हो जाता है. इसलिए सिर्फ हल्का पानी ही दें.

2. हर 15 दिन में खाद डालें
थोड़ी-सी वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद मिट्टी में मिलाएं. इससे पौधा हरा-भरा रहता है और पत्तियां मोटी आती हैं.

3. कीड़ों से बचाव करें
अगर पत्तियों पर छोटे कीड़े दिखें, तो नीम तेल का स्प्रे करें. यह नेचुरल तरीके से पौधे को बचाता है.

Generated image

4. पौधे को घना बनाने के लिए प्रूनिंग करें
नए निकलने वाले कपोल हल्के से काटते रहें. इससे पौधा और ज्यादा फैलता है और घना हो जाता है.

5. सर्दियों में पौधा अंदर रखें
ठंडी हवा में पौधा धीमा हो जाता है. इसलिए सर्दियों में इसे घर के अंदर धूप वाली जगह पर रखें.

एक महीने में पौधा कैसे घना हो जाता है?
कड़ी पत्ते का पौधा शुरुआत में थोड़ी धीमी गति से बढ़ता है, लेकिन जैसे ही इसकी जड़ें मिट्टी में मजबूत हो जाती हैं, पौधा तेजी से फैलने लगता है. सही मात्रा में धूप, खाद और हल्के पानी से एक महीने के अंदर ही यह इतना घना हो जाता है कि घर की जरूरत के लिए काफी पत्ते मिलने लगते हैं.

अगर धूप ज्यादा मिले तो पौधा और तेजी से बढ़ता है. इसलिए कोशिश करें कि इसे सुबह की धूप मिले, क्योंकि वह नर्म होती है और पौधे के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-grow-green-fresh-curry-leaves-at-home-meetha-neem-ugane-ke-saral-upay-ws-ekl-9862741.html

Hot this week

Topics

old delhi famous breakfast spots people come from far

Last Updated:November 20, 2025, 16:45 ISTOld Delhi Famous...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img