Last Updated:
Delhi Best Ice Cream Shops: आइसक्रीम एक ऐसा आइटम है जो शौकीन लोग 12 महीने खाते हैं. कई घरों में तो रात में खाने के बाद आइसक्रीम खाने का चलन ही होता है. ऐसे में आज हम आपको दिल्ली के 7 फेमस अड्डों के बारे में बताएंगे, जहां ड्राईफ्रूट से लेकर फ्रूट तक की बेहतरीन आइसक्रीम मिलती है. इसे खाकर स्वाद और सेहत दोनों मिलते हैं.

सबसे पहले नंबर पर टॉप आइसक्रीम अड्डा है क्लासिक आइसक्रीम पार्लर, जोकि डिफेंस एनक्लेव में है. यहां पर आपको आइसक्रीम की तमाम वैरायटी मिलेंगी. जैसे स्ट्रॉबेरी, वेनिला, चॉकलेट, कोकोनट से लेकर क्वॉलिटी वॉल्स, कॉर्नेटो, डबल चॉकलेट तक. यहां रोज लोगों की भीड़ लगती है.

दूसरी टॉप आइसक्रीम पार्लर है कूरेमल्स कुल्फी जोकि सीताराम बाजार रोड चावड़ी बाजार में है. इस आइसक्रीम पार्लर की खासियत यह है कि यहां पर आपको फलों की आइसक्रीम और कुल्फी मिलेगी. यहां पर अनार, मैंगो, ऑरेंज से लेकर आपको इमली, रबड़ी, गुलकंद, नारियल तक की आइसक्रीम का अनोखा स्वाद मिलेगा. इसलिए यह आइसक्रीम पार्लर लोगों के बीच काफी मशहूर है. यहां पर आइसक्रीम स्वाद के साथ ही सेहत भी देती हैं. बच्चे, युवा और बुजुर्ग सब यहां आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं.

तीसरे नंबर पर मशहूर आइसक्रीम पार्लर है जिसका नाम है फ्रूट आइसक्रीम, यह दयानंद रोड नई दिल्ली में है. यहां पर आपको आइसक्रीम का स्वाद अलग-अलग फलों के फ्लेवर के साथ दिया जाता है. कई आइसक्रीम में ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे बच्चे चाव से खाते हैं. बुजुर्गों को भी यह है नुकसान नहीं करती है, इसीलिए यह आइसक्रीम पार्लर पिछले कई सालों से लोगों के बीच पसंदीदा बना हुआ है.

चौथा और सबसे मशहूर राजौरी गार्डन से लेकर दिल्ली के कृष्ण नगर तक मिस्टर स्कूप आइसक्रीम है. जहां पर आपको आइसक्रीम के सभी फ्लेवर मिल जाएंगे और खास बात यह है कि यहां पर आइसक्रीम को अलग-अलग स्कूप
में सजा कर दिया जाता है. यहां पर चॉकलेट आइसक्रीम से लेकर ट्रॉफी आइसक्रीम और तमाम फ्लेवर लोगों के बीच काफी मशहूर हैं.

पांचवें नंबर पर आइसक्रीम पार्लर की बात करें तो नेचुरल आइसक्रीम पार्लर है जोकि कनॉट प्लेस में है. यहां पर आपको नेचुरल आइसक्रीम मिलेगी. यानी फल, ड्राई फ्रूट्स के साथ ही तमाम तरह के फ्लेवर के साथ एक से बढ़कर एक लजीज आइसक्रीम यहां मिलती है. कनॉट प्लेस पर होने के कारण सबसे ज्यादा भीड़ यहां पर लगती है.

इन सभी आइसक्रीम पार्लर के बीच युवाओं का जो पसंदीदा अड्डा है जहां पर तमाम फ्लेवर का मजा लेने के लिए सबसे ज्यादा भीड़ लगती है, वो जगह है हैवमोर आइस क्रीम पार्लर, जोकि हौज खास मार्केट में है. यहां पर आइसक्रीम के अलावा ब्राउनी, मैंगो मैजिक, फ्रूट आइसक्रीम, बटरस्कॉच, आइसक्रीम सोडा रोज और हॉट चॉकलेट सब कुछ मिलता है.

सातवें और अंतिम नंबर पर है क्रीमबॉर्न आइसक्रीम पार्लर जोकि कनॉट प्लेस पर ही है. खास बात यह है कि यहां पर आपको आइसक्रीम के फ्लेवर से ज्यादा इसकी सजावट पसंद आएगी क्योंकि ये लोग आइसक्रीम देने के साथ ही उसको इतने अच्छे से सजाते हैं कि देख कर आप दंग रह जाएंगे. यही वजह है कि यहां पर लोग इनकी आइसक्रीम की खूबसूरत सजावट को देखने भी जाते हैं और आइसक्रीम का स्वाद लेने भी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-7-best-ice-cream-shops-of-city-flavorful-experiment-with-taste-dry-fruit-fruit-variety-location-price-specialty-local18-ws-kl-9605714.html