Last Updated:
Delhi Famous Tandoori Chicken: दिल्ली खाने वालों के लिए हमेशा से ही जन्नत रही है. इसलिए दिल्ली का चाहे वेजीटेरियन फूड हो या नॉनवेजिटेरियन फूड यह खाने वालों के लिए पहली पसंद रहता है. इसलिए आज हम आपको दिल्ली के उन रेस्टोरेंट्स के तंदूरी चिकन के बारे में बताने जा रहे हैं जो देश में टॉप लेवल के हैं और यहां पर इनका यह तंदूरी चिकन खाने के लिए बड़े सेलिब्रिटीज भी आते हैं.

कहा जाता है कि भारत में तंदूरी चिकन सबसे पहले दिल्ली के मोती महल दरयागंज रेस्टोरेंट में बनाया गया था. इसलिए आज भी लोग यहां पर तंदूरी चिकन खाने आते हैं. कई बड़े सेलिब्रिटीज भी यहां इनके द्वारा बनाए गए तंदूरी चिकन के फैन हैं. यह रेस्टोरेंट दोपहर 12:00 बजे से लेकर रात के 12:00 बजे तक खुला रहता है और आपको यहां पर एक तंदूरी चिकन खाने के लिए कम से कम ₹1000 तक खरचने पड़ेंगे.

दिल्ली के प्रसिद्ध राजेंद्र का ढाबा का तंदूरी चिकन भी देश में काफी ज्यादा लोगों को पसंद है. यह तंदूरी चिकन के साथ जिस तरह की चटनी देते हैं वह लोग तंदूरी चिकन के साथ खाना ज्यादा पसंद करते हैं. यह तंदूरी चिकन आपको यहां पर ₹600 में आराम से मिल जाएगा और यह ढाबा दोपहर के 3:00 बजे से लेकर रात के 11:30 बजे तक खुला रहता है.

पुरानी दिल्ली, दरियागंज के चंगेजी चिकन नाम की दुकान का तंदूरी चिकन देश में और खास कर दिल्ली में लोगों को काफी ज्यादा पसंद है. यहां पर आपको इनका यह तंदूरी चिकन ₹600 से ₹700 में आराम से मिल जाएगा. यह दुकान दोपहर 1:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक खुली रहती है.

दिल्ली में अलकौसर रेस्टोरेंट्स की कई ब्रांच है और इनके द्वारा बनाए जाने वाला तंदूरी चिकन सबको दिल्ली में काफी ज्यादा पसंद है यह तंदूरी चिकन आपके यहां पर करीबन ₹700 में मिल जाएगा. इनकी रेस्टोरेंट ब्रांच दिल्ली में शाम को 5:00 बजे खुल जाती है और रात के 11:30 बजे तक खुली रहती हैं.

पुरानी दिल्ली खाने वालों के लिए जन्नत मानी जाती है और तभी पुरानी दिल्ली जामा मस्जिद के पास असलम चिकन का तंदूरी चिकन भी पुरानी दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. कई बड़े सेलिब्रिटीज और कई बड़े क्रिकेटर्स भी यहां पर आकर इनका यह तंदूरी चिकन खाते हैं. आपके यहां पर इनका यह तंदूरी चिकन ₹400 में मिल जाएगा और यह दुकान शाम 4:00 बजे से लेकर रात के 12:30 बजे तक खुली रहती है.

आईटीसी मौर्य होटल के बुखारा रेस्टोरेंट का तंदूरी चिकन भी कई बड़े सिलेब्रिटीज को काफी ज्यादा पसंद है. इनके तंदूरी चिकन की खास बात यह होती है कि इनका यह चिकन काफी ज्यादा टेंडर होता है. आपके यहां पर यह तंदूरी चिकन थोड़ा महंगा मिलेगा जो कि लगभग ₹8000 के आसपास का होगा, लेकिन स्वाद एकदम अव्वल नंबर का होगा. यह रेस्टोरेंट दोपहर 11:00 बजे से लेकर रात के 12:00 बजे तक खुला रहता है.

दिल्ली में हैवमोर वालों का तंदूरी चिकन खाना सब पसंद करते हैं. कई बड़े फूड ब्लॉगर्स भी इनके तंदूरी चिकन की काफी तारीफ कर चुके हैं. आपके यहां पर इनका यह तंदूरी चिकन ₹3000 में मिल जाएगा और यह रेस्टोरेंट दोपहर 12:00 बजे से लेकर रात के 12:00 बजे तक खुला रहता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-delhi-tandoori-chicken-favorite-spots-of-celebrities-local18-ws-l-9818898.html







