Wednesday, October 1, 2025
26 C
Surat

Deoghar traditional Dehri recipe during Navratri


Last Updated:

Deoghar Dehri Recipe: नवरात्री पर झारखंड के देवघर में देहरी नामक पारंपरिक पकवान फेमस है. ये चावल, दही, घी और गुड़ से बनता है. जिसे मां दुर्गा को अर्पित कर प्रसाद रूप में ग्रहण किया जाता है.

पर्व त्यौहार मे देवघर मे बनाये जाते है तरह तरह के पकवान

नवरात्री आते है झारखंड के अलग-अलग जगहों पर पारम्परिक पकवान बनाये जाते है. उस पकवान को मां दुर्गा के चरणों में अर्पित किया जाता है. फिर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है.

देहरी झारखण्ड के देवघर जिले का पारंपरिक पकवान

उसी पकवान मे से एक है देहरी जो झारखंड के देवघर जिले मे विशेषकर पर्व त्यौहार मे या फिर जब कोई अतिथि आते हैं, तो बनाया जाता है. अगर आप भी एक बार देहरी का स्वाद का लुफ्त उठा लें तो आप रसगुल्ला या अन्य मीठा पकवान खाना भूल जाएंगे.

देहरी बनाने के लिये चावल का आँटा, गुड़, दही इत्यादि चीजों की पड़ती है आवश्यकता

यह देहरी चावल को पीस कर बनाया जाता है. इसके साथ ही इसमें दही के साथ साथ और कई भी कई चीजों का उपयोग किया जाता है. ताकि बेहद स्वादिस्ट बने. देहरी के रेसिपी को बनाने के लिये चावल, दही, हल्दी, घी, गुड़ या चीनी की आवश्यकता पड़ती है.

जानिए देहरी बनाने की रेसिपी

तो चलिए आज हम आपको देहरी का रेसिपी बताने जा रहे हैं. इस रेसिपी के माध्यम से आप भी अपने घर में देहरी बना कर इसका स्वाद का लुफ्त उठा सकते हैं.

चावल को ढेकी मे पिसा जाता है.

सबसे पहले चावल को भींगा कर कुछ घंटों के लिए फूलने के लिये दे दें. जब फूल जाये तो अपने घर मे ढेकी के माध्यम से पीस ले जब तक वह आटे की तरह ना हो जाये. अगर घर में ढेकी नहीं है तो घर के मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें.

चावल में दही, घी,इलायची, किसमिस डालकर पेस्ट त्यार किया जाता है.

जब चावल को आटे की तरह पीस लें. फिर उसमें डालें घी इलायची और दही. सबको अच्छे से मिला ले और मिलाकर एक पेस्ट बना लें. पेस्ट ना ज्यादा पतला होना चाहिए और ना ही ज्यादा गहरा.

घी या तेल मे कड़ाही गर्म कर सांचे से डाले कड़ाही मे

पेस्ट बनाके एक घंटे तक छोड़ दें. उसके बाद एक कड़ाही में घी को गर्म करे आप चाहे तो फॉरचुन भी डाल सकते हैं. कड़ाही मीडिम हीट में रखें. जब तेल गर्म हो जाये तो एक सांचा से उस पेस्ट को उठाये और कड़ाही में डाले और जब एक साइड पक जाये फिर उसको पलट दें. जब दोनों साइड गोल्डन ब्राउन हो जाये तो फिर उसको कड़ाही से उठाले.

पके हुए देहरी को चासनी मे डाले

जब सब देहरी पक जाए तो चासनी त्यार करें. चासनी त्यार करने के लिये एक कड़ाही मे गुड़ और हल्का से चीनी और पानी डालकर 05 मिनट तक रखें. बीच बीच में चलाते रहे. चासनी जब त्यार हो जाये यानी एकदम लाल तो आंच एकदम हल्का कर दें और उसमे सब पके हुए देहरी को डालें. उसके बाद एक से दो मिनट तक चलाएं. आपका देहरी तैयार हो जाएगी. 

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

चावल, दही, घी व गुड़ से बनती है देवघर की फेमस ‘देहरी’, मां दुर्गा को पसंद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-deoghar-traditional-dehri-recipe-during-navratri-local18-ws-l-9687164.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img