Last Updated:
Dhaba Style Daal Tadka: रोज की बोरिंग दाल को थोड़ा सा ट्विस्ट देकर इतना शानदार बनाया जा सकता है कि कोई समझ नहीं पाएगा ये घर पर बनी है या बाहर से मंगायी गई है. बस एक नहीं तीन दाल इस्तेमाल करनी हैं और ऐसे तड़का लगाना है.
एक नहीं तीन तरह की दाल लें
तीन तरह की दालें – मूंग, अरहर और मसूर (सभी 1 कप) लेकर इन्हें अच्छी तरह धो लें. कुकर में एक बड़ा चम्मच घी डालें और दालें हल्का भूनकर उसमें पानी डालें. इसके साथ आधा कटा प्याज, आधा टमाटर, हरी मिर्च, लहसुन की कलियां, हल्दी और मिर्च पाउडर डालकर कुकर बंद कर दें और तीन सीटी आने तक पकाएं. इसके बाद कुकर खोलें और टमाटर के छिलके हटाकर प्याज, टमाटर, मिर्च और लहसुन को अच्छे से मिक्स कर लें.
गरमा-गरम दाल को चावल, रोटी या पराठे के साथ परोसें. इस विधि से बनी दाल का स्वाद होटल जैसी दाल जैसा लगता है. तीन दालों का मिश्रण और बढ़िया तड़का इसे खास बना देता है. मेहमान भी इसके स्वाद से प्रभावित होंगे और यह पहचानना मुश्किल होगा कि यह घर पर बनी है. सुझाव के तौर पर ध्यान रखें कि दाल पकाते समय मसालों का संतुलन सही हो, तड़के में सरसों का तेल और उचित मसाले ही डालें और गरम मसाला आखिर में ही डालें, इससे स्वाद और भी बढ़ जाएगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-dhaba-style-daal-tadka-recipe-use-3-daal-seasoning-tastes-awesome-kids-favorite-guest-admire-local18-ws-kl-9627015.html