धनबादः धनबाद का नाम सुनते ही कोयले की खानें और उद्योगों की याद आती है, लेकिन यहां के कुछ होटल अपने अनोखे खानपान के लिए भी मशहूर हैं. ऐसा ही एक होटल है ‘मां रक्षा कली होटल’, जो अपने खास स्वाद वाले चिकन और मटन के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है. इस होटल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां मिलने वाले चिकन और मटन का स्वाद इतना लाजवाब है कि लोग केवल धनबाद ही नहीं, बल्कि आस-पास के शहरों और गांवों से भी इसे चखने के लिए आते हैं.
होटल के मालिक का कहना है कि उनके यहां मिलने वाला चिकन न केवल स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि इसकी कीमत भी बेहद रीजनेबल है. मात्र ₹30 में एक चिकन की प्लेट उपलब्ध होती है, जो इसे खास बनाती है. इस होटल में स्वाद और गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाता है, यही वजह है कि लोग यहां बार-बार आते हैं.
मालिक बताते हैं कि, हमारा मकसद है कि लोगों को स्वादिष्ट भोजन मिले और वह भी ऐसे दाम में जो उनकी जेब पर भारी न पड़े. हमारे यहां चिकन के साथ-साथ मटन भी मिलता है, और दोनों ही आइटम्स को ग्राहक बहुत पसंद करते हैं.” उन्होंने आगे कहा, \”हम इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि हमारे ग्राहकों को हर बार वही अच्छा स्वाद मिले, जिसकी वजह से वे बार-बार लौट कर आते हैं.
दूर-दूर से आते हैं ग्राहक
धनबाद और उसके आसपास के इलाकों से लोग ‘मां रक्षा कली होटल’ के स्वादिष्ट चिकन और मटन का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं. यह होटल अपने अनूठे स्वाद और खास मसालों के लिए जाना जाता है. यहां के नियमित ग्राहक बताते हैं कि इस होटल का चिकन और मटन खाने के बाद वे कहीं और खाना पसंद नहीं करते. ग्राहकों के अनुसार, यहां की डिशेज में इस्तेमाल किए गए मसाले और स्वाद ऐसा है कि इसे कहीं और ढूंढ़ना मुश्किल है. एक ग्राहक ने बताया, मैं यहां हर सप्ताह आता हूं और यहां के चिकन का स्वाद अद्वितीय है. केवल ₹30 में जो क्वालिटी और टेस्ट मिलता है, वह कहीं और नहीं मिलता. यही वजह है कि मैं हर बार यहां आना पसंद करता हूं.
स्थानीय समुदाय में लोकप्रिय
‘मां रक्षा कली होटल’ केवल पर्यटकों और बाहर से आने वाले लोगों में ही लोकप्रिय नहीं है, बल्कि स्थानीय लोग भी इसे बहुत पसंद करते हैं. होटल के मालिक बताते हैं कि उनके ज्यादातर ग्राहक नियमित होते हैं, जो हर हफ्ते या महीने में एक बार जरूर आते हैं. इसका कारण सिर्फ सस्ती कीमतें नहीं, बल्कि वह स्वाद है जो ग्राहक कहीं और से नहीं पा सकते. उन्होंने बताया कि उनका होटल शुरू से ही लोगों के बीच लोकप्रिय रहा है, लेकिन अब सोशल मीडिया और वर्ड-ऑफ-माउथ के जरिए इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है. लोग यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ आते हैं और होटल का स्वादिष्ट खाना इंजॉय करते हैं.
ग्राहक संतुष्टि है प्राथमिकता
होटल के मालिक का कहना है कि उनके लिए ग्राहक संतुष्टि सबसे महत्वपूर्ण है. उनका मानना है कि अच्छे भोजन के साथ ग्राहकों को अच्छा अनुभव देना भी बेहद जरूरी है. यही कारण है कि यहां साफ-सफाई और सेवा पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. अंततः, ‘मां रक्षा कली होटल’ ने अपने अनोखे स्वाद और किफायती दामों की वजह से धनबाद और उसके आस-पास के इलाकों में एक अलग पहचान बना ली है.
FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 12:28 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-eat-chicken-here-in-dhanbad-you-will-get-amazing-taste-you-will-keep-licking-your-fingers-local18-8710343.html