Monday, September 22, 2025
30 C
Surat

Falahari Dosa Recipe: आलू-लौकी छोड़ें, इस नवरात्र खाएं फलाहारी डोसा, 2 बूंद घी में तैयार, हर कौर में स्वाद का सैलाब!


Last Updated:

Navratri Special Falahari Dosa: नवरात्रि में फास्ट के दौरान कुछ हेल्दी और टेस्टी खाना चाहते हैं और ट्रेडिशनल आइटम जैसे, आलू, लौकी, मिठाई से ब्रेक लेना चाहते हैं तो ट्राय करें ये खास डोसा और चटनी. इसमें पड़ने वाले सारे आइटम फलाहारी हैं और ये बेहद कम घी में बनता है और टेस्ट बहुत अच्छा होता है.

food

नवरात्रि का पर्व आते ही घर-घर में व्रत और उपवास के लिए विशेष व्यंजन बनाए जाते हैं. इन दिनों साधारण भोजन की जगह फलाहारी और सात्विक व्यंजन खाए जाते हैं. ऐसे ही खास व्यंजनों में से एक है फलहार डोसा और चटनी, जो स्वाद के साथ-साथ पचने में भी हल्के होते हैं. यह डोसा न केवल उपवास के समय पेट को हल्का रखता है बल्कि शरीर को ऊर्जा भी देता है.

food

सबसे पहले जानते हैं कि फलहार डोसा बनाने के लिए किन-किन सामग्री की जरूरत होगी. इसके लिए सामग्रियों में चाहिए – सामक के चावल (बर्राई चावल), साबूदाना, सेंधा नमक, दही, काली मिर्च पाउडर और पानी. सामक और साबूदाना दोनों व्रत में इस्तेमाल होने वाली मुख्य सामग्री हैं, जो शरीर को भरपूर ताकत देते हैं. वहीं दही और सेंधा नमक स्वाद को और भी खास बनाते हैं.

food

अब बात करें बनाने की विधि की तो सबसे पहले सामक के चावल और साबूदाना को अच्छी तरह धोकर 3-4 घंटे के लिए पानी में भिगो दें. इसके बाद इन्हें मिक्सी में डालकर दही और थोड़ा-सा पानी डालकर बारीक पीस लें. अब इस मिश्रण को एक बड़े बर्तन में निकालें और इसमें सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से फेंट लें. यह घोल न ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए और न ज्यादा पतला.

food

डोसा बनाने के लिए नॉन-स्टिक तवे को हल्का सा गरम करें और उस पर घी की पतली परत लगा दें. अब एक करछी घोल लेकर तवे पर डालें और हल्के हाथों से गोलाकार फैलाएं. इसे धीमी आंच पर सेंकें. जब एक तरफ सुनहरा हो जाए तो पलटकर दूसरी तरफ से भी सेंक लें. इसी तरह सारे डोसे तैयार कर लें.

food

अब आती है चटनी बनाने की बारी. नवरात्रि स्पेशल चटनी के लिए सामग्री चाहिए – ताजा नारियल, मूंगफली, हरी मिर्च, अदरक, सेंधा नमक और नींबू का रस. बनाने की विधि बहुत आसान है. नारियल और भुनी हुई मूंगफली को मिक्सी में डालें. इसमें हरी मिर्च, अदरक और थोड़ा पानी डालकर पीस लें. जब यह बारीक पेस्ट बन जाए तो इसमें सेंधा नमक और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें.

food

तैयार है स्वादिष्ट और पौष्टिक फलहार डोसा और चटनी. इसे व्रत में खाने से आपको स्वाद के साथ ऊर्जा भी मिलेगी. खास बात यह है कि इसे बनाना आसान है और कम समय में तैयार किया जा सकता है. इस नवरात्रि आप भी अपने परिवार के लिए यह स्पेशल फलहार डोसा बनाकर व्रत का स्वाद और भी बढ़ा सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

आलू-लौकी छोड़ें, इस नवरात्र खाएं फलाहारी डोसा, 2 बूंद घी में तैयार, ईजी रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-falahari-dosa-chutney-recipe-navratri-special-cooking-ideas-local18-ws-kl-9652024.html

Hot this week

shardiya navratri 9 days and 9 powers of maa durga Know significance of each day of Navratri | नवरात्रि के 9 दिन और 9...

शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरआत हो चुकी है...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img