Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Famous Chaat: यूपी के इस चाट का दूर-दूर तक है जलवा, 25 रूपए में भर जाएगा पेट, स्वाद ऐसा कि खाते ही कहेंगे वाह!


Last Updated:

Famous Chaat of Mau: मऊ के इंदारा बाजार में राजेश गुप्ता की चाट एक ऐसी चाट है. जिसे खाने के लिए सिर्फ मऊ के ही नहीं बल्कि बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जैसे बड़े शहरों के लोग भी पहुंच जाते हैं. यह दुकान लगभग 26-27 साल…और पढ़ें

Famous Chaat: यूपी में लोग चटपटा खाने के बड़े शौकीन होते हैं और जब चटपटा खाने की बात आती है तो उसमें चाट और फुल्की का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. चाट एक ऐसा स्वाद है जो देखते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है और लोग उसे खाने के लिए बेचैन हो जाते है. चटपटा खाने का शौक ज्यादातर महिलाओं को होता है. हर जिले में किसी न किसी की चाट फेमस होती है, जहां हर कोई चाट खाने पहुंच ही जाता है.

अगर बात करें मऊ जिले की तो मऊ मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर इंदारा बाजार में राजेश गुप्ता की चाट एक ऐसी चाट है. जिसे खाने के लिए सिर्फ मऊ के ही नहीं बल्कि बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जैसे बड़े शहरों के लोग भी पहुंच जाते हैं. यह दुकान लगभग 26-27 साल पुरानी है और यहां हमेशा खाने वालों की भीड़ लगी रहती है. इसका मुख्य कारण है इसका स्वाद, क्योंकि इसे एक अलग तरीके से बनाया जाता है, जिससे लोग इसे काफी पसंद करते है.

Bharat.one से बात करते हुए दुकान के मालिक राजेश गुप्ता बताते है कि यह दुकान पहले उनके पिताजी चलाते थे और अब वह चला रहे है. उनके हाथों का बनाया हुआ चाट काफी दूर-दराज से लोग आकर खाते है और पैक भी कराकर ले जाते है. इसे बनाते समय विशेष ध्यान रखा जाता है और अलग तरीके का मसाला डाला जाता है. जिससे इसका स्वाद बढ़ जाता है. यही वजह है कि हर किसी की जुबान पर यह चाट बना रहता है.

यहां अगर कोई एक बार आकर खा लेता है तो वह बार-बार आने के लिए मजबूर हो जाता है, क्योंकि पूरे मऊ में जो स्वाद यहां का मिलेगा वह पूरे मऊ जनपद में कहीं नहीं मिलेगा. अक्सर देखा जाता है कि लोग शाम के समय चाट बेचना शुरू करते है, लेकिन इनकी दुकान पर चाट सुबह से ही बनना शुरू हो जाती है और देर शाम 8-9 बजे तक चलती रहती है. इसे बनाने के लिए राजेश गुप्ता का पूरा परिवार लगा रहता है और दुकान पर दो लोग भी काम में लगे रहते हैं ताकि आने वाले लोगों को अच्छे से चाट खिलाया जा सके.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

यूपी के इस चाट का दूर-दूर तक है जलवा, स्वाद ऐसा कि 25 रूपए में भर जाएगा पेट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/mau-this-chaat-of-up-is-famous-the-taste-is-such-that-you-will-say-wow-as-soon-as-you-eat-it-local18-ws-d-9554732.html

Hot this week

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img