Last Updated:
Famous Dal Restaurant: यूपी में एक जगह ऐसी दाल मिलती है कि खाते ही लोगों का दिल खुश हो जाता है. कई राज्यों के लोग दुबे जी की दाल का मजा लेने के लिए पहुंचते हैं.

जौनपुर की फेमस दुबे की दाल
हाइलाइट्स
- जौनपुर में दुबे जी की दाल मशहूर है.
- दूर-दूर से लोग दुबे जी की दाल खाने आते हैं.
- पारंपरिक मसालों और देसी घी से बनती है दाल.
Famous Dal Corner: उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक शहर जौनपुर अपनी विरासत, स्थापत्य और खानपान के लिए मशहूर है. यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों की बात करें, तो ‘दुबे जी की दाल’ एक ऐसा नाम है, जो अब केवल स्थानीय लोगों तक सीमित नहीं रहा. बल्कि दूर-दराज से आने वाले लोग भी इसे चखने के लिए आते हैं. सालों से अपनी अनोखी रेसिपी और स्वाद के कारण यह दाल खास पहचान बना चुकी है.
दुबे जी की दाल की खासियत
दुबे जी की दाल केवल एक साधारण दाल नहीं, बल्कि एक अनुभव है. इसे पारंपरिक देसी मसालों और धीमी आंच पर घंटों तक पकाकर तैयार किया जाता है, जिससे इसका स्वाद और सुगंध अनूठी हो जाती है. इस दाल में शुद्ध देसी घी और विशेष मसालों का इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे अन्य दालों से अलग बनाता है.
लोग बताते हैं कि इस दाल में जो स्वाद है, वह किसी भी पांच सितारा होटल के पकवान को टक्कर देती है. इसे गरमा-गरम रोटी या तंदूरी नान के साथ परोसा जाता है, जो खाने वालों को एक यादगार अनुभव देता है.
जौनपुर में आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग इस दाल को खाने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी ‘दुबे जी की दाल’ की जमकर चर्चा होती है. कई फूड ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स इसे कवर कर चुके हैं, जिससे इसकी प्रसिद्धि और भी बढ़ गई है.
सालों पुरानी परंपरा और भरोसे की पहचान
दुबे जी का यह ठिकाना पिछले कई दशकों से लोगों को अपने स्वाद का दीवाना बना रहा है. यह एक पारिवारिक व्यवसाय है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलता आ रहा है. इस दुकान की खास बात यह है कि यहां स्वाद में कोई बदलाव नहीं आया है. ग्राहकों को वही पुराना और लाजवाब स्वाद मिलता है, जिसके लिए यह जगह मशहूर है.
दूर-दराज से आने वाले लोग
जौनपुर ही नहीं, बल्कि वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और यहां तक कि दिल्ली और मुंबई से भी लोग इस दाल का स्वाद चखने आते हैं. कुछ लोग इसे पैक कराकर भी ले जाते हैं. कई मशहूर हस्तियों ने भी इसका स्वाद लिया है और इसकी तारीफ की है.
इसे भी पढ़ें – ये हुई न बात! यहां 30 रुपये में मिलती है अनलिमिटेड थाली, नहीं होती ऑप्शन की कमी, स्वाद भी लाजवाब
जौनपुर की ‘दुबे जी की दाल’ केवल एक व्यंजन नहीं, बल्कि एक विरासत बन चुकी है. इसकी खुशबू और स्वाद लोगों को अपनी ओर खींच लाता है. अगर आप कभी जौनपुर जाएं, तो इस दाल का स्वाद जरूर लें, क्योंकि यह केवल पेट भरने का नहीं, बल्कि दिल खुश करने का भी काम करती है.
February 27, 2025, 10:34 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-famous-restaurant-to-eat-dal-in-jaunpur-best-in-taste-local18-9062926.html