Saturday, October 4, 2025
28 C
Surat

Famous Samosa: 15 रुपए में अररिया में इस दुकान के गर्मा-गर्म छोले के साथ समोसा कीजिए ट्राई, मजा ही आ जाएगा.


Last Updated:

Famous Samosa Shop: बिहार के अररिया के हनुमान मंदिर चौक के समोसे , लिट्टी काफी प्रसिद्ध हैं. यहां खास बात यह है कि समोसे के साथ काबुली चने परोसे जाते हैं. एक दिन में 500 पीस बिक हाथों हाथ बिक जाते हैं. अगर दुका…और पढ़ें

X

समोसा

समोसा

हाइलाइट्स

  • अररिया के हनुमान मंदिर चौक के समोसे प्रसिद्ध हैं.
  • समोसे के साथ काबुली चने परोसे जाते हैं.
  • दुकान पर 15 रुपए में 2 समोसे मिलते हैं.

अररिया: अगर आप भी समोसे के शौकीन हैं, तो आज हम जिस समोसे की बात करने जा रहे हैं, ऐसा समोसा शायद ही आपने कभी खाया होगा. दरअसल अररिया जिले में एक ऐसी दुकान है, जहां समोसे काबुली चने के साथ गर्मा- गर्म परोसे जाते हैं, जिनका स्वाद तो बस क्या ही कहना. अररिया के लोग समोसे के बहुत शौकीन तो हैं ही. इसलिए यहां के हर नुक्कड़-चौराहे पर आपको समोसे की एक दुकान मिल जाएगी. लेकिन, कुछ दुकान बहुत फेमस हैं, यहां का समोसा टेस्ट में बेस्ट बताया जाता है.

500 समोसे की डेली है खपत
मिलन चौक पर स्थित इस दुकान का समोसा अपने टेस्ट के लिए जिले भर में फेमस है. इस दुकान पर आपको समोसे के साथ चटनी ही नहीं, बल्कि काबुली चने भी परोसे जाते हैं. हर दिन में यहां 500 पीस से ज्यादा समोसे की खपत हो जाती है. दिन में ये संख्या बढ़कर 800 पीस हो जाती है. एक बार में लगभग 80 से 100 समोसा बनाए जाते हैं.

काबुली चना के साथ 15 रुपए के 2 देते हैं समोसे
दुकान संचालक गजेन्द्र ऋषि ने Bharat.one से बातचीत में बताया, कि हमारे यहां समोसे के साथ आलू चना की सब्जी और चटनी दी जाती है. कीमत की बात करें तो 7.5 रुपये में दो समोसे यहां मिलते हैं. लेकिन, काबुली चना के छोले और मीठी चटनी के साथ 15 रुपए के दो मिलते हैं. हाट- के दिन यानी, मंगलवार और शनिवार को 800 से अधिक समोसे बिक जाते हैं. इस दुकान पर आपको समोसे के साथ जलेबी, छोला भटूरा, मिठाई समेत कई चीजें मिल जाएंगी. अररिया जिले के दुकानदार गजेन्द्र ऋषि ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि समोसे लिट्टी की और हमारे यहां सभी प्रकार की मिठाई भी मिलती है. उन्होंने बताया कि यहां ग्रामीण क्षेत्रों के बहुत लोग यहां आकर खाते हैं.

homelifestyle

इतने सस्ते में इस दुकान पर छोले के साथ मिलते हैं गर्मा-गर्म समोसे, स्वाद आहह..


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-try-samosa-with-hot-chickpeas-from-this-shop-in-araria-for-rs-15-you-will-enjoy-it-know-where-it-is-local18-9004742.html

Hot this week

Topics

शनि प्रदोष व्रत पर सुनें यह व्रत कथा, शिव कृपा से मिलेगा संतान सुख – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=IztB_PyswfQधर्म Shani Pradosh Vrat Katha: शनि प्रदोष व्रत उस...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img