Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

Famous Sweet Shop: इतनी लाजवाब मिठाई सिर्फ यहीं मिलेगी, 100% घी से हो रही तैयार,  3 महीने तक नहीं होती खराब



Famous Sweet Shop: भारत के हर राज्य किसी न किसी खास चीज के लिए जाना जाता है. जब बात खाने-पीने की हो तो राजस्थान को भला कैसे भूला जा सकता है. आपने राजस्थान में बनने वाले अचार और मसालेदार खाने की तारीफ अक्सर सुनी होगी. पर क्या आप जानते हैं कि मिठाइयों के मामले में राजस्थान का कोई मुकाबला नहीं है. यहां बनने वाली अधिकतर मिठाई देशी घी में बनती है.

इसकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि मुंबई तक इसके चाहने वाले हैं. पिछले कुछ दिनों से मुंबई के बीकेसी में स्वदेशी हट नामक एक फ्ली मार्केट में एक राजस्थानी मिठाईवाला राजस्थान के स्वादिष्ट मिठाई बेच रहा है. हर रोज यहां लोगों की भीड़ लगती है.

जयपुर का गजक और दूसरी मिठाई
राजस्थान की जयपुर से आने वाली मशहूर गजक मिठाई के बारे में अनिल कुमार Bharat.one से बताते हैं कि यह एक बहुत खास है. इसे पिस्ता, इलायची और तिल से बनाया जाता है. यह मिठाई सिर्फ राजस्थान में ही बनती. गजक के कई प्रकार होते हैं. पिस्ता के अलावा काजू गजक भी होता है.

अजमेर का सोहन हलवा
अजमेर का सोहन हलवा दुनिया भर में मशहूर है. अजमेर के सोहन हलवे की एक खासियत है कि यह 3 महीने तक खराब नहीं होता है. यह भी बताया जाता है कि सोहन हलवे का चलन बादशाह अकबर के जमाने से चला आ रहा है. कहा जाता है कि जब अकबर कोई लंबा सफर करते थे तो अपने और लश्कर के लिए इसी तरह की खाद्य सामग्री रखा करते थे, जो दो-तीन महीने तक खराब नहीं होती थी. यह खास हलवा मुंबई में रहते हुए आप भी खा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें  – सेहत का खजाना हैं ये लड्डू! ठंड में हो रही खूब खरीदारी, देसी घी से होते हैं तैयार, कीमत सिर्फ 350 रुपये किलो

हर मिठाई ₹600 में
जयपुर से आए हुए इस मिठाईवाला के पास बर्फी, गजक, पिस्ता गज़क, सोहन हलवा, काजू गजक, ड्राई फ्रूट चिक्की और नार्मल चिक्की उपलब्ध है. यह सभी मिठाइयां 3 महीने तक खराब नहीं होती. हर मिठाई की कीमत ₹600 किलो है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-rajasthan-famous-gajak-ajmer-sohan-halwa-mumbai-famous-sweet-shop-local18-8946751.html

Hot this week

बालायाम योग क्या है और बालों के लिए इसके फायदे व सच्चाई.

Last Updated:September 23, 2025, 13:15 ISTबालायाम योग में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img