Wednesday, November 19, 2025
20 C
Surat

fridge me kitne din tak store karna chahiye gutha aata: फ्रिज में गूंथा आटा कितने दिन सुरक्षित रहता है और स्टोरेज टिप्स


Last Updated:

गूंथा हुआ आटा फ्रिज में लगभग 1–2 दिन तक ही सुरक्षित रहता है, इसके बाद यह खट्टा होने लगता है. खराब आटे में खट्टी गंध, रंग का बदलना और चिपचिपापन दिखने लगता है. लंबे समय के लिए आप आटे को फ्रीजर में रख सकते हैं, जहां यह 15–20 दिन तक ठीक रहता है.

फ्रिज में कितने समय तक रखना चाहिए गूंथा हुआ आटा? टेक्सचर हो जाए ऐसा तो...

सही तरह से रखा गया गूंथा हुआ आटा रसोई में आपका समय बचाने के साथ-साथ खाना बनाने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना देता है. खासकर बिजी लाइफ में बहुत-से लोग आटा पहले से गूंथकर फ्रिज में स्टोर कर लेते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत रोटियां या पराठे बना सकें. लेकिन क्या यह तरीका हमेशा सही है? कई बार आटा ज्यादा समय तक रखने से उसमें खट्टापन आने लगता है, रंग बदल जाता है या उसकी टेक्सचर खराब हो जाती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आटा फ्रिज में कितने समय तक सुरक्षित रहता है और उसे किस तरह स्टोर किया जाए ताकि उसकी क्वालिटी, स्वाद और पोषण बना रहे.

आम तौर पर गूंथा हुआ आटा फ्रिज में 24 से 48 घंट यानी 1 से 2 दिन तक आसानी से सुरक्षित रखा जा सकता है. अगर मौसम ठंडा हो तो यह 2 दिन तक ठीक रहता है, जबकि गर्मियों में इसे 24 घंटे से ज्यादा रखना सही नहीं माना जाता. लंबे समय तक रखा हुआ आटा खट्टा हो सकता है क्योंकि उसमें नैचुरल फर्मेंटेशन शुरू हो जाता है. इससे न सिर्फ स्वाद बदलता है, बल्कि रोटियां भी सख्त और भूरी बन सकती हैं. इसलिए कोशिश करें कि आप जितना आटा इस्तेमाल करने वाले हैं, उतना ही गूंथें और जरूरत पड़ने पर अगले दिन का आटा अलग से तैयार करें.

फ्रिज में आटा खराब होने के लक्षण क्या हैं?
अगर आपने आटा 2 दिनों से ज्यादा रख दिया है, तो आप कुछ संकेत देखकर समझ सकते हैं कि वह खाने लायक है या नहीं. सबसे पहले उसकी स्मेल चेक करें—अगर आटे से हल्की खट्टी या अजीब गंध आ रही है, तो यह खराब हो चुका है. दूसरी बात, उसका रंग देखें, अच्छा आटा हल्का ब्राउन रहता है लेकिन खराब आटा ग्रे या थोड़ा काला दिखाई देने लगता है. तीसरा संकेत उसकी टेक्सचर है. अगर आटा ज्यादा चिपचिपा हो गया हो और हाथों में चिपकने लगे, तो समझ जाएं कि इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

आटा फ्रिज में कैसे स्टोर करना चाहिए?
आटा स्टोर करते समय सही तरीका अपनाना बेहद जरूरी है ताकि वह ज्यादा समय तक ताज़ा रहे. गूंथे हुए आटे को हमेशा एयरटाइट कंटेनर में रखें जिससे हवा अंदर न जा सके. यदि कंटेनर नहीं है, तो आटे पर हल्का तेल लगाकर उसे एक बाउल में रखें और ऊपर से प्लास्टिक रैप या ढक्कन से ढक दें. आटा फ्रिज के सबसे ठंडे हिस्से में रखना अच्छा होता है ताकि उसका तापमान स्थिर बना रहे. ध्यान रखें कि आटा फ्रिज में रखते समय थोड़ा सूख सकता है, इसलिए इस्तेमाल से पहले उसे 5 मिनट के लिए बाहर रख दें और थोड़ा-सा पानी लगाकर हाथ से नरम कर लें.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

फ्रिज में कितने समय तक रखना चाहिए गूंथा हुआ आटा? टेक्सचर हो जाए ऐसा तो…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-how-long-to-store-kneaded-dough-in-fridge-kitne-der-tak-refrigerator-me-rakhna-chahiye-gutha-hua-aata-ws-ekl-9870873.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img