Last Updated:
Ganesh Chaturthi 2025 Modak Recipe: 11 दिन तक गणेशोत्सव चलता है और इस उत्सव में भोग के तौर पर मोदक गणेशजी को अर्पित किया जाता है. क्योंकि मोदक भगवान गणेश को अतिप्रिय है. आप इस आसान विधि के साथ घर पर ही मोदक बना…और पढ़ें

मोदक सुख और ज्ञान का प्रतीक
गणेश चतुर्थी से 11 दिन चलने वाला गणेशोत्सव शुरू हो जाता है. गणेशजी की पूजा में मोदक सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह गणेशजी का सबसे प्रिय भोग है. मोदक सिर्फ एक प्रसाद नहीं, बल्कि सुख और ज्ञान का प्रतीक माने जाते हैं. जैसे मोदक बाहर से साधारण लेकिन अंदर से मीठा होता है, वैसे ही भगवान गणेश हमें सिखाते हैं कि जीवन में सादगी रखें और भीतर से मधुर और ज्ञानवान बनें.

मोदक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
आटे के लिए
चावल का आटा – 1 कप
पानी – 1 कप
घी – 1 छोटा चम्मच
नमक – चुटकी भर
ताजा नारियल कद्दूकस – 1 कप
गुड़ – ¾ कप (कसा हुआ)
इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच
खसखस (वैकल्पिक) – 1 छोटा चम्मच
काजू-बादाम कटे हुए – 1-2 बड़े चम्मच

सबसे पहले भरावन तैयार करना होगा और उसके लिए कड़ाही में थोड़ा घी डालकर कद्दूकस किया हुआ नारियल हल्का-सा भून लें. इसमें गुड़ या चीनी डालें और धीमी आंच पर पकाएं जब तक गुड़ या चीनी पिघलकर नारियल में अच्छे से मिल ना जाए. अब इलायची पाउडर और सूखे मेवे डाल दें और गैस बंद कर के मिश्रण को ठंडा होने दें.
इसके बाद एक पैन में पानी, घी और नमक डालकर उबाल लें. फिर उबलते पानी में धीरे-धीरे चावल का आटा डालें और लगातार चलाते रहें. इसके बाद आंच बंद कर ढककर 5-7 मिनट रख दें. जब गुनगुना हो जाए तो हाथ पर घी लगाकर मुलायम आटा गूंध लें.
मोदक के लिए खास टिप्स
– चाहें तो मोदक को तवे पर सेंककर या तलकर भी बना सकते हैं.
– स्टफिंग में सूखे मेवे अपनी पसंद के अनुसार बढ़ा सकते हैं.
– चावल का आटा बहुत मुलायम होना चाहिए, तभी मोदक फटेंगे नहीं.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ganesh-chaturthi-2025-modak-bhog-recipe-in-hindi-prepare-easy-modak-recipe-for-bappa-in-minutes-ws-kl-9552936.html