Saturday, October 18, 2025
34 C
Surat

Gehun Gulgula Food:दीवाली पर बनाएं गेहूं-गुड़ के मिठास भरे गुलगुले, तारीफ करते नहीं थकेंगे मेहमान, जानें रेसिपी


Last Updated:

Gehun Gulgula Recipe: दीवाली आने को कुछ ही दिन है. ऐसे में ठंड के मौसम में आप घर बैठे एक ऐसी डिश बना सकते हैं जिसे नाश्ते के तौर पर बच्चे सबसे ज्यादा खाना पसंद करते हैं. दरअसल, छतरपुर जिले में गेहूं के आटे के गुलगुले बनाए जाते हैं. ये गुलगुले गुड़ के साथ मिलाकर बनाए जाते हैं. साथ ही इसमें ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैं.

Gehun Ke Gulgule : छतरपुर के गांवों में कई ऐसे पकवान है, जो अपने ख़ास स्वाद और मिठास के लिए जाने जाते हैं. उन्हीं में से एक पारंपरिक रसोई से निकली स्वीट डिश है-‘गुलगुले’. जिसे बनाने के लिए गेहूं और गुड़ की जरूरत पड़ती है. ये मिठाई ऐसी है कि आप खाते नहीं थकेंगे.

इसे बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता होती है और एक ख़ास ट्रिक के जरिए इसे बेहद कम समय में आप तैयार कर सकते हैं. गृहिणी सुनीता बताती हैं कि सालों से हम गेहूं के गुलगुले बनाते आए हैं. हमारे घर में आज भी मिट्टी के चूल्हे में लोहे की कढ़ाई में ही गुलगुले सिरते हैं. इससे स्वाद और बढ़ जाता है. ठंड के मौसम में लोग अक्सर इस तरह के पकवान बनाते हैं.

गुलगुले बनाने के लिए ये चीज़ें ज़रूरी
गेहूं का आटा – 1 कपगुड़ – ½ कपइलायची पाउडर – ½ चम्मचपानी – ज़रूरत के अनुसारतेल – तलने के लिए

ऐसे तैयार होते हैं ये गुलगुले
सबसे पहले गुड़ का सीरा बना लें. इसके बाद गेहूं आटे में ये सीरा डाल दें. घोल न बहुत पतला हो और न ही बहुत गाढ़ा हो. इस मिश्रण को 10 मिनट के लिए ढककर छोड़ दें ताकि स्वाद अच्छे से मिल जाए.

अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें जब तेल मीडियम गरम हो जाए, तब हाथ या चम्मच से थोड़ा-थोड़ा घोल तेल में डालें. गुलगुले को धीमी आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तल लें. जिसके बाद उसे बाहर निकाले और आपके गुलगुले तैयार हैं. इन्हें चाय के साथ, नाश्ते में या त्योहारों पर मिठाई के तौर पर परोसें.

त्योहार में बनती है ये डिश
सुनीता बताती है कि त्योहार सीजन में तो घर-घर गुलगुले बनाए जाते हैं. यह एक ऐसी डिश है जो झटपट बनकर तैयार हो जाती है. इस डिश को बच्चे सबसे ज्यादा खाना पसंद करते हैं, इसे चाय में नाश्ते के तौर सुबह-शाम खाते हैं.

authorimg

Amit Singh

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Gehun Gulgula:दीवाली पर बनाएं गेहूं-गुड़ के भरे गुलगुले, मेहमान करेंगे तारीफ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-gehun-gulgula-recipe-diwali-special-sweet-local18-ws-l-9747922.html

Hot this week

Dhanteras par Dhaniya Kharidne ka Mahatva Samriddhi aur Shubh Sanket । धनतेरस पर धनिया खरीदने का महत्व

Dhanteras pe Dhaniya Kharidna: धनतेरस यानी त्योहारों का...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img