Agency:Bharat.one Uttar Pradesh
Last Updated:
Ghaziabad Famous RDC Dahi Bhalla: दही भल्ले आपको बहुत जगह मिल जाएंगे. लेकिन गाजियाबाद में मिलने वाले आर डी सी के मशहूर दही भल्ले सबसे बेस्ट होते हैं.

आर डी सी गाज़ियाबाद के मशहूर दही भल्ले…
हाइलाइट्स
- गाजियाबाद के आर डी सी के दही भल्ले 19 सालों से मशहूर हैं.
- मुलायम बनावट और बेहतरीन मसालों से तैयार होते हैं दही भल्ले.
- दुकान पर गुजिया, पापड़ी और आलू चाट भी मिलती है.
Ghaziabad Famous RDC Dahi Bhalla: अगर आप भी दही भल्लों के शौकीन हैं और स्वादिष्ट दही भल्लों की तलाश में हैं, तो आपकी यह खोज अब समाप्त हो सकती है. हम बात कर रहे हैं आर डी सी गाजियाबाद की. जहां आपको आर डी सी के मशहूर दही भल्ले के नाम से दुकान मिलेगी. यह दुकान स्वाद और शुद्धता के लिए प्रसिद्ध है और पिछले 19 वर्षों से लोगों को बेहतरीन दही भल्ले परोस रही है.
दुकान के संचालक का कहना है कि जब उन्होंने शुरुआत की थी, तब केवल दही भल्ले ही बेचते थे. लेकिन ग्राहकों की मांग और स्वाद के प्रति प्यार को देखते हुए अब यहां गुजिया, पापड़ी और आलू चाट भी मिलती है.यह जगह हर दिन सुबह से लेकर रात तक ग्राहकों से भरी रहती है. जैसे ही दुकान खुलती है, वैसे ही यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है और दुकान बंद होने तक यह सिलसिला जारी रहता है.
क्यों खास हैं यहां के दही भल्ले?
यहां के दही भल्लों की खासियत इनकी मुलायम बनावट और बेहतरीन मसालों के संतुलन में है. ताजी दही, बढ़िया मीठी और तीखी चटनी, और ऊपर से छिड़के गए ताजे मसाले इसे और भी खास बना देते हैं. ग्राहकों का कहना है कि स्वाद इतना लाजवाब है कि लोग दूर-दूर से इन्हें खाने आते हैं.
इसे भी पढ़ें – न ब्रेड पकौड़ा-न समोसा…इस चाट के दीवाने हुए लोग, खास मसालों से होती है तैयार, दही और पापड़ी से लदालद
लोकेशन और माहौल
अगर आप भी दही भल्लों के असली स्वाद का आनंद लेना चाहते हैं, तो एक बार इस दुकान पर जरूर आएं. आपको एक बार यहां आने के बाद इस जगह की आदत लग जाएगी और जब भी आपको दही बड़े खाने की दिलचस्पी बढ़ेगी. आप यहां आना ही पसंद करोगे. यह जगह निश्चित रूप से आपके स्वाद को एक नया अनुभव देगी.
Ghaziabad,Uttar Pradesh
February 07, 2025, 12:13 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-rdc-dahi-bhalla-shop-famous-in-ghaziabad-must-try-food-local18-9014791.html