Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

Godda: नाश्ते ने दी इस चौक को जिले में खास पहचान, 20 रुपये में चना घुघनी, मूढ़ी, पकौड़ी, रसगुल्ला! पेट-मन दोनों टनाटन


Last Updated:

Godda Famous Nashta Shop: घोरीचक की मशहूर नाश्ते की दुकान पर रोजाना 500 लोग स्वाद लेने आते हैं. पीरपैंती मार्ग बनी इस दुकान में केवल 20 रुपये में चना घुघनी, मूढ़ी, पकौड़ी और रसगुल्ला मिलता है और लोग इस रास्ते से बिना नाश्ता किए आगे नहीं बढ़ते.

Godda Famous Nashta Shop: गोड्डा जिले के महागामा–पीरपैंती मुख्य मार्ग पर बने घोरीचक की मशहूर नाश्ते की दुकान इन दिनों चर्चा में है. यह दुकान जिलेभर में अपनी खास पहचान बना चुकी है. यहां मिलने वाला गरमा-गरम चना घुघनी, मूढ़ी, चूड़ा और चना के बेसन की पकौड़ी लोगों को इतनी पसंद है कि रोजाना यहां 500 से ज्यादा ग्राहक नाश्ता करने पहुंचते हैं. यह दुकान न केवल स्थानीय लोगों के लिए पसंदीदा जगह है, बल्कि इस मार्ग से गुजरने वाले यात्री भी यहां रुककर नाश्ता करना नहीं भूलते.

रोज 20 किलो की खपत, कीमत 20 रुपये
दुकानदार सूरज कुमार ने बताया कि रोजाना 20 किलो से ज्यादा मूढ़ी की खपत होती है, जबकि एक बार में 10 किलो से ज्यादा चना घुघनी तैयार की जाती है. उनके मुताबिक, “जिले के अलग-अलग कोनों से लोग यहां नाश्ता करने आते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि नाश्ता स्वादिष्ट और ताजा परोसा जाए ताकि ग्राहक बार-बार आएं.” यहां का नाश्ता बेहद किफायती भी है, केवल 20 रुपये में लोगों को पेटभर स्वादिष्ट नाश्ता मिल जाता है.

नाश्ते के साथ मिठाई की भी खपत
नाश्ता करने आए ग्राहक ऋतिक कुमार ने कहा कि “यहां का घुघनी और पकौड़ी तो मशहूर है ही, लेकिन इस दुकान का रसगुल्ला पूरे जिले में सबसे स्वादिष्ट माना जाता है. इसमें चीनी कम रहती है और रसगुल्ला बेहद स्पंजी होता है.” यही वजह है कि लोग नाश्ते के साथ यहां की मिठाई भी जरूर खरीदते हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय दुकान पर इतनी भीड़ रहती है कि बैठने की जगह तक नहीं मिलती. लोग खड़े होकर भी नाश्ता करना पसंद करते हैं. दुकानदार और उनके सहयोगी सुबह-सुबह से ही तैयारी में जुट जाते हैं ताकि ग्राहक को इंतजार न करना पड़े.

जिले के स्वाद की पहचान
कुल मिलाकर, घोरीचक का यह नाश्ता दुकान अब महागामा–पीरपैंती मार्ग की पहचान बन चुका है. यहां का स्वाद, सस्ती कीमत और ताजगी इसे खास बनाते हैं. जो भी इस रास्ते से गुजरता है, वह यहां रुककर एक बार नाश्ता जरूर करता है. यह दुकान न सिर्फ पेट भरने की जगह है, बल्कि जिले में स्वाद का एक खास ठिकाना बन चुकी है. लोगों के लिए यह एक फीलिंग है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

20 रुपये में चना घुघनी, मूढ़ी, पकौड़ी, रसगुल्ला, पेट-मन दोनों टनाटन! गोड्डा…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ghorichak-chowk-famous-snack-20-rs-plat-chana-ghugani-mudhi-pakori-rasgulla-plate-local18-ws-kl-9625057.html

Hot this week

नवरात्रि व्रत के लिए स्वादिष्ट कच्चे केले के कटलेट रेसिपी

Last Updated:September 22, 2025, 13:14 ISTनवरात्रि व्रत में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img