Wednesday, October 22, 2025
27.4 C
Surat

Gud Soan Papdi: स्वाद-सेहत का कॉम्बो है गुड़ की यह मिठाई, मेहमानों को चखा दी तो हो जाएंगे आपकी कुकिंग के मुरीद!


Last Updated:

Jaggery Soan Papdi Recipe: आपने आज तक सोन पापड़ी कई बार चखी होगी लेकिन एक बार गुड़ की सोन पापड़ी भी ट्राई करें. इसका स्वाद बेहद निराला और गजब का होता है. जानते हैं इसे कैसे तैयार किया जाता है. ये बनाने में आसान है और खाने वाले तारीफ करते नहीं थकते.

son

त्योहारों के मौसम में जब घर-घर में मिठास घुली होती है, तो ऐसे में गुड़ की सोनपापड़ी अपने देसी स्वाद और हल्केपन के कारण सबकी पहली पसंद बन जाती है. पारंपरिक सोनपापड़ी आमतौर पर चीनी से बनाई जाती है, लेकिन जब उसमें गुड़ का इस्तेमाल किया जाए, तो उसका स्वाद और पौष्टिकता दोनों बढ़ जाते हैं. गुड़ न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि आयरन और मिनरल्स से भरपूर होता है. आइए जानते हैं इसे घर पर आसानी से बनाने की विधि.

food

सबसे पहले सामग्री की बात करें  तो इसके लिए चाहिए एक कप बेसन, आधा कप मैदा, एक कप गुड़, आधा कप देसी घी, आधा कप पानी, थोड़ा इलायची पाउडर और सजावट के लिए कटे हुए बादाम-पिस्ता. ये सारी चीज़ें घर में आसानी से मिल जाती हैं.

food

अब बात करते हैं विधि की. सबसे पहले कढ़ाही में आधा घी डालें और हल्की आंच पर गर्म करें. उसमें बेसन और मैदा डालकर लगातार चलाते रहें. मिश्रण को तब तक भूनें जब तक इसका रंग सुनहरा और खुशबूदार न हो जाए. ध्यान रखें कि बेसन जले नहीं, इसलिए आंच मध्यम ही रखें. जब मिश्रण अच्छे से भुन जाए, तब उसे ठंडा होने के लिए अलग रख दें.

food

अब दूसरी कढ़ाही में थोड़ा पानी और गुड़ डालें. धीमी आंच पर गुड़ को गलने दें और चलाते रहें. जब गुड़ का सिरा (एक तार की चाशनी) बनने लगे, तब उसमें भुना हुआ बेसन-मिश्रण डालें और तेजी से चलाएं ताकि सब एकसार हो जाए. इस समय इलायची पाउडर भी डाल दें जिससे मिठाई में सुगंध आ जाए.

food

जब मिश्रण थोड़ा गाढ़ा हो जाए, तो उसे एक थाली या ट्रे में घी लगाकर फैला दें. ऊपर से कटे हुए बादाम और पिस्ता छिड़कें और हल्का सा दबा दें. इसे ठंडा होने दें और फिर चौकोर या हीरे के आकार में काट लें.

food

गुड़ की सोन पापड़ी तैयार है – सुनहरी, कुरकुरी और खुशबूदार! इसे आप एयरटाइट डिब्बे में कई दिनों तक रख सकते हैं. त्योहारों पर जब आप यह घर की बनी सोहनपापड़ी अपने मेहमानों को खिलाएंगे, तो वे निश्चित रूप से कह उठेंगे – “वाह! ऐसा स्वाद तो बाजार में भी नहीं मिलता.”

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

स्वाद-सेहत का कॉम्बो है गुड़ की सोन पापड़ी, मेहमानों को चखा दी तो टिक जाएंगे!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-gud-ki-soan-papadi-recipe-jaggery-sweet-tasty-healthy-festival-special-local18-ws-l-9765023.html

Hot this week

North direction Vastu inverter। बिज़नेस में ग्रोथ के वास्तु उपाय

North Direction Vastu: हमारे घर या ऑफिस की...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img