Sunday, October 5, 2025
30 C
Surat

Gud wali Kheer: घर पर ऐसे बनाएं गुड़ वाली खीर, उंगली चाटकर खाएंगे मेहमान, भूल नहीं पाएंगे स्वाद


Last Updated:

Gud wali Kheer Recipe: गुड़ वाली खीर का क्रेज दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. स्वाद के शौकिन इसे खासा पसंद करते हैं. इसका टेस्ट अच्छा होने के साथ-साथ यूनिक भी होता है. यही कारण है कि इसे कोई एक बार खा ले तो बार-बार खाने की इच्छा होती है. खास बात यह है कि इस बनाना भी उतना ही सरल है.

food

दिवाली का त्योहार मिठास और खुशियों से भरा होता है. घर में जब मेहमान आते हैं तो उन्हें खास और अलग स्वाद वाली मिठाई परोसा जाता है.

food

गुड़ वाली खीर एक ऐसी डिश है जो न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि सेहत के लिए भी लाभकारी होती है. गुड़ की प्राकृतिक मिठास और दूध-चावल का मेल इस खीर को और भी खास बना देता है.

food

गुड़ वाली खीर बनाने के लिए सबसे पहले ज़रूरी सामग्री इकट्ठा कर लें. इसके लिए आपको चाहिए – एक लीटर फुल क्रीम दूध, आधा कप बासमती चावल, एक कप कटा हुआ गुड़, दो चम्मच घी, एक चम्मच इलायची पाउडर, और ऊपर से सजाने के लिए बादाम-काजू-पिस्ता. चाहें तो किशमिश भी डाल सकते हैं.

food

सबसे पहले चावल को अच्छी तरह धोकर आधे घंटे तक पानी में भिगो दें. इसके बाद एक भारी तले वाले बर्तन में दूध उबालें और उसमें भीगे हुए चावल डालकर धीमी आंच पर पकने दें. ध्यान रखें कि बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दूध तले में चिपके नहीं. जब चावल नरम होकर दूध में अच्छे से घुलने लगे, तब खीर की गाढ़ी बेस तैयार हो जाती है.

food

अब एक अलग पैन में थोड़ा सा पानी डालकर उसमें कटे हुए गुड़ के टुकड़े पिघला लें. इस बात का ध्यान रखें कि गुड़ को सीधे गरम दूध में न डालें, वरना दूध फट सकता है. जब गुड़ का सिरप तैयार हो जाए, तब उसे ठंडा कर हल्का गुनगुना होने पर दूध-चावल की खीर में मिलाएं और अच्छे से चलाएं.

food

खीर में अब इलायची पाउडर डालें और घी में हल्का तला हुआ ड्राई फ्रूट्स ऊपर से डालकर मिलाएं. इससे खीर का स्वाद दोगुना बढ़ जाता है. चाहें तो थोड़ा-सा केसर भी डाल सकते हैं, जिससे खीर का रंग और महक दोनों निखर जाते हैं.

food

गुड़ वाली खीर को आप ठंडी या गरम दोनों तरीके से परोस सकते है. सुंदर कटोरियों या कुल्हड़ में परोसने से मेहमानों को खास अहसास होगा. ऊपर से कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर सजाएं और चाहें तो थोड़ी गुलाब की पंखुड़ियों से सजावट करें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घर पर ऐसे बनाएं गुड़ वाली खीर, उंगली चाटकर खाएंगे मेहमान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-delicious-gud-wali-kheer-recipe-revealed-for-diwali-guests-local18-ws-kl-9699259.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img