Last Updated:
Bread Pakora Recipe: बारिश के मौसम में घर पर ब्रेड पकौड़ा और टमाटर-इमली चटनी बनाना सबसे आसान है. इसका स्वाद ऐसा रहेगा कि बाजार का खाना भूल जाएंगे. आइये जानते हैं इसकी रेसिपी के बारे में…
पकोड़ा के लिए ऐसे तैयार करें रेसिपी
उसके बाद आलू को मिस लें. तब जाकर कढ़ाई में तेल डालकर इसको भून लें. तब बारी आती है बेसन की. इसको गाढ़ा करके घोल लें. इसमें आप नमक, थोड़ा सा मिला हुआ मसाला का उपयोग कर लें. उसके बाद ब्रेड में सब्जी को भरकर और बेसन में लपेट लें और छान लें. सच मे यह अलग ही आनंद देगा.
अब चटनी तैयार करने के लिए सबसे पहले टमाटर, एक पीस आलू, थोड़ी सी इमली पानी, थोड़ी की शक्कर की आवश्यकता पड़ेगी. मिक्सर में डालकर सबको पीस लें. तब कढ़ाई में शक्कर डालकर और इसको छनका लें. उसके बाद आपकी चटनी तैयार हो जाएगी. इसके बाद आप इसको सर्व करें. सच में ये आपको इसका स्वाद अलग ही मिलेगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-tasty-bread-pakoda-at-home-during-barsaat-easy-recipe-inside-local18-ws-kl-9603665.html