Last Updated:
हेल्दी चॉकलेट डेसर्ट डेट्स, केला, पीनट बटर, कोको पाउडर, ओट्स, दूध और चिया सीड्स से बनता है, जो इसे बिना चीनी और बिना मैदा के बेहद पौष्टिक और स्वादिष्ट बना देता है. सिर्फ 10 मिनट की तैयारी में तैयार हो जाने वाला यह डेसर्ट न केवल क्रीमी और चॉकलेटी लगता है, बल्कि फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर होने के कारण इसे guilt-free तरीके से खाया जा सकता है.
सर्दियों में मीठा खाने का मन तो हर किसी का करता है, लेकिन चीनी और भारी मिठाइयां कई बार सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं. ऐसे में अगर आपको कुछ चॉकलेट जैसा, क्रीमी और केक जैसा टेक्सचर चाहिए, तो यह हेल्दी चॉकलेट डेसर्ट आपकी परफेक्ट चॉइस है. सबसे खास बात, इसे बनाने के लिए न ओवन चाहिए, न ज्यादा मेहनत. सिर्फ 10 मिनट की तैयारी और यह डेसर्ट बन जाएगा इतना स्मूद और फ्लेवरफुल कि खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाएंगे. यह बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को पसंद आएगा.
इस डेसर्ट में न चीनी है, न मैदा, न ही भारी क्रीम. इसके मिठास के लिए इस्तेमाल होते हैं डेट्स यानी खजूर, जो न केवल नैचुरल स्वीटनर हैं, बल्कि फाइबर और आयरन से भरपूर भी होते हैं. फ्रोजन केला डेसर्ट को सुपर क्रीमी बनाता है, जैसे कोई चॉकलेट मूस आपके माउथ में मेल्ट हो रहा हो. कोको पाउडर एंटीऑक्सीडेंट्स देता है, जबकि पीनट बटर और चिया सीड्स से आपको अच्छी फैट, प्रोटीन और ओमेगा-3 मिलते हैं. यानी यह सिर्फ स्वादिष्ट नहीं, बल्कि पौष्टिक भी है- नाश्ते, पोस्ट-वर्कआउट या हल्के डिनर के बाद मीठा खाने के लिए परफेक्ट.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-healthy-chocolate-dessert-recipe-guilt-free-sweet-made-with-dates-banana-rolled-oats-and-chia-seeds-know-method-watch-viral-video-ws-l-9881763.html







