हेल्दी वेजिटेबल चीला रेसिपी
सामग्री:
-सूजी – 1 कप
-दही – ½ कप
-पानी – जरूरत अनुसार
-मिली-जुली सब्जियां (गाजर, शिमला मिर्च, प्याज, बीन्स) – 1 कप
-नमक – स्वाद अनुसार
-काली मिर्च पाउडर – ½ छोटी चम्मच
-तेल – 1-2 छोटी चम्मच
-सरसों के दाने – ½ छोटी चम्मच
3. एक नॉनस्टिक पैन गरम करें और उसमें तेल डालें. तेल गरम होने के बाद सरसों के दाने डालें. जब सरसों चटकने लगे, तब बैटर को पैन में डालें.
5. दोनों साइड से मध्यम आंच पर हल्का सुनहरा होने तक पकाएं. एक साइड पक जाने के बाद चीले को पलट दें ताकि दूसरी साइड भी क्रिस्पी और गोल्डन ब्राउन हो जाए.

1. चीले को ज्यादा मोटा न बनाएं, वरना अंदर से कच्चा रह सकता है.
2. अगर पसंद हो तो आप बैटर में थोड़ी हरी धनिया या पुदीना भी मिला सकते हैं.
3. यह नाश्ता बच्चों के टिफिन में भी आसानी से रखा जा सकता है.
फायदे:
1. सूजी और दही प्रोटीन से भरपूर होते हैं.
2. सब्जियां फाइबर और विटामिन्स देती हैं.
3. जल्दी बनने वाला और हल्का नाश्ता है, जिससे पेट भारी नहीं होता.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-prepare-healthy-semolina-veg-chilla-in-just-35-minutes-recipe-that-fits-even-in-the-morning-rush-ws-ekl-9575963.html