Last Updated:
Holi 2025 Atta Namak Pare Recipe: होली पर हल्का-फुल्का और क्रिस्पी स्नैक बनाना चाहते हैं? मिनटों में तैयार करें आटे के नमक पारे. यह रेसिपी बेहद आसान है और खाने में भी काफी मजेदार. जानें इस स्नैक्स को झटपट बना…और पढ़ें

होली पर कुरकुरे और मसालेदार नमक पाड़े चाय के साथ खाने में मजेदार लगते हैं. Image: Canva
हाइलाइट्स
- होली पर मिनटों में बनाएं आटे का क्रिस्पी नमक पारा.
- नमक पारा बनाने के लिए गेहूं का आटा, सूजी, अजवाइन और तेल चाहिए.
- नमक पारे को डीप फ्राई कर गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी बनाएं.
Holi 2025 Atta Namak Pare Recipe:होली के हुड़दंग में मिठाइयों और पकवानों का खास महत्व होता है, लेकिन अगर आप कुछ हल्का-फुल्का और क्रंची स्नैक झटपट बनाना चाहते हैं, तो आटे का नमक पारा बेहतरीन ऑप्शन है. यह ट्रेडिशनल स्नैक कम समय में तैयार हो जाता है और इसे बनाना भी बेहद आसान है. कुरकुरे और मसालेदार नमक पारे चाय के साथ खाने में मजेदार लगते हैं और मेहमानों को भी खूब पसंद आते हैं. इस होली पर बिना ज्यादा मेहनत किए स्वादिष्ट स्नैक बनाने के लिए ट्राई करें यह झटपट बनने वाली रेसिपी. आइए जानते हैं नमक पारे बनाने का तरीका(Namak pare recipe in Hindi).
नमक पारे बनाने के लिए जरूरी सामग्री (Ingredients)
गेहूं का आटा (Wheat flour) – 2 कप
सूजी (Semolina)- 4 टेबलस्पून
अजवाइन (Carom Seeds) – 1 टीस्पून
काली मिर्च पाउडर (Black Pepper Powder)- 1/2 टीस्पून
तेल (Oil)- 1/4 कप
स्वादानुसार नमक (Salt as per taste)
पानी (Water) – आवश्यकतानुसार
तेल (Oil)- तलने के लिए
स्टेप बाय स्टेप नमक पारे बनाने की विधि (Namak Pare Recipe)–
1.आटा तैयार करें: एक बड़े बाउल में गेहूं का आटा, सूजी, अजवाइन, काली मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालें. इसमें 1/4 कप तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं, जिससे मिश्रण में मुठ्ठी बांधने पर बाइंडिंग दिखे. अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें. इसे 15-20 मिनट के लिए ढककर रख दें. नीचे वीडियो देखें-
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-holi-2025-special-best-snacks-how-to-make-atta-namak-pare-recipe-at-home-follow-these-step-by-step-video-recipe-9098688.html