Saturday, October 4, 2025
28 C
Surat

How to check real and fake spices at home: हल्दी, मिर्च, हींग असली है या नकली? घर बैठे इन 5 सिंपल हैक्स से करें चेक


How to check the purity and Adulteration of spices: आजकल मार्केट से कुछ भी खरीदने में सौ बार सोचना पड़ता है. पता नहीं कौन सी चीज में किस केमिकल, हानिकारक तत्व की मिलावट की गई हो. क्या शुद्ध-अशुद्ध है, क्या असली-नकली है, ये कहना बड़ा मुश्किल हो जाता है. आप मार्केट जाते हैं और अपनी पसंदीदा ब्रांड, कंपनी के सामान, खाने-पीने की चीजें, तेल, मसाले खरीद कर घर ले आते हैं. अगर शुद्ध और असली हुआ तो सब ठीक, लेकिन इनमें मिलावट किया गया हो, तो फिर आपकी सेहत बिगड़ते देर नहीं लगेगी. त्योहारों के मौसम में मिठाइयों में तो खूब मिलावट की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब मसालों में भी मिलावट की जाने लगी है. हल्दी को पीला और मिर्च पाउडर को तीखा बनाने के लिए कई तरह की हानिकारक रंग, तीखापन बढ़ाने के लिए हानिकारक चीजें मिलाई जाती हैं. तो आखिर जब आप हल्दी, मिर्च, धनिया, गरम मसाला आदि पाउडर लेने जाएं तो कैसे पहचानें कि ये असली हैं या नकली. परेशान न हों. मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने कुछ ऐसे ही ट्रिक्स और हैक्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं, जिससे आप असली-नकली मसालों में घर बैठे आसानी से फर्क कर सकेंगे.

असली-नकली मसालों में कैसे करें फर्क
शेफ पंकज भदौरिया ने कई ऐसे टिप्स शेयर किए हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि मिर्च, हल्दी पाउडर आदि असली हैं या इनमें मिलावट की गई है. इन आसान तरीकों से अपनी जानकारी बढ़ाइए और हल्दी, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, हींग और काली मिर्च में मिलावट की पहचान कीजिए.

कैसे करें मसालों की शुद्धता की जांच?

-आप मिर्च पाउडर लेकर आए हैं, वह भी खुला पाउडर तो ये कितना शुद्ध है, इसे जानने के लिए एक गिलास में पानी लें. इसमें एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर डालें. असली मिर्च पाउडर पानी पर पहले तैरता है और धीरे-धीरे नीचे बैठता है, जबकि नकली मिर्च पाउडर तुरंत नीचे बैठ जाता है.

-इसी तरह आप हल्दी पाउडर की जांच कर सकते हैं. एक कांच की गिलास में पानी डालें. इसमें एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालें. हल्दी पाउडर असली होगा तो यह पहले पानी पर तैरेगा. फिर धीरे-धीरे नीचे जाएगा और हल्का पीला रंग छोड़ेगा. मिलावटी हल्दी सीधे नीचे बैठ जाएगी और पानी को गहरा पीला (सूरजमुखी जैसा) रंग देगी.

View this post on Instagram




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-how-to-check-the-purity-and-adulteration-of-spices-at-home-with-simple-5-hack-asli-nakli-masalon-ki-pahchan-kaise-karen-ws-n-9695378.html

Hot this week

Topics

शनि प्रदोष व्रत पर सुनें यह व्रत कथा, शिव कृपा से मिलेगा संतान सुख – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=IztB_PyswfQधर्म Shani Pradosh Vrat Katha: शनि प्रदोष व्रत उस...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img