Last Updated:
How to Make Soft Bhature Recipe: घर पर सॉफ्ट और फूले-फूले भटूरे बनाना अब आसान है. गुनगुने पानी और सही आटे से बनेंगे रेस्टोरेंट जैसे भटूरे. सूजी और दही डालने से भटूरे में आएगा परफेक्ट टेक्सचर. तेल सही गरम हो तो भटूरे झटपट फूलकर सुनहरे बन जाते हैं.

भटूरे बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- 2 कप मैदा
- 1/4 कप सूजी (भटूरों को हल्की कुरकुरी बनाने के लिए)
- 1/2 कप दही
- 1 छोटा चम्मच चीनी
- 1/2 छोटा चम्मच नमक
- 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
- 2 बड़े चम्मच तेल
- जरूरत अनुसार गुनगुना पानी
- तलने के लिए रिफाइंड ऑयल

स्टेप बाय स्टेप रेसिपी
सबसे पहले एक बड़े बाउल में मैदा, सूजी, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर, नमक और चीनी डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसमें दही और थोड़ा-थोड़ा गुनगुना पानी डालकर नरम आटा गूंध लें. आटा न ज्यादा टाइट होना चाहिए न ज्यादा ढीला.
2. आटे को सेट करना
आटे को गूंधने के बाद ऊपर से थोड़ा सा तेल लगाकर ढक दें और 2-3 घंटे के लिए किसी गरम जगह पर रख दें. इससे आटा अच्छे से फर्मेंट हो जाएगा और भटूरे फूले-फूले बनेंगे.

फर्मेंट हुए आटे की बराबर साइज की लोइयां बना लें और ऊपर से गीला कपड़ा ढककर 10-15 मिनट के लिए और छोड़ दें.
4. तेल गरम करना
कढ़ाई में तेल डालकर अच्छी तरह गरम करें. ध्यान रहे कि तेल का टेम्परेचर मीडियम हाई होना चाहिए वरना भटूरे ज्यादा तेल सोख लेंगे.

5. भटूरे बेलना
लोई को हल्का सा तेल लगाकर बेलन से बेलें. कोशिश करें कि ज्यादा पतले न बेलें वरना भटूरे क्रिस्पी हो जाएंगे और ज्यादा मोटे भी न हों वरना अंदर से कच्चे रह जाएंगे.
अब बेलकर गरम तेल में डालें और हल्के-हल्के दबाकर फुलाएं. जैसे ही सुनहरे और हल्के ब्राउन हो जाएं तुरंत निकाल लें.

- आटा हमेशा गुनगुने पानी से गूंधें ताकि फर्मेंटेशन अच्छे से हो.
- आटे में थोड़ा सा सूजी डालने से भटूरे में हल्की क्रिस्पीनेस आ जाती है.
- दही फ्रेश और हल्का खट्टा होना चाहिए तभी भटूरे का स्वाद बढ़िया आएगा.
- आटा ज्यादा टाइट न गूंधें वरना भटूरे हार्ड बन जाएंगे.
- तलते समय तेल का टेम्परेचर मीडियम हाई ही रखें, बहुत तेज आंच पर भटूरे जल सकते हैं.

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-soft-bhature-at-home-perfect-dough-recipe-fluffy-bhature-tips-ghar-par-kaise-banaye-ws-kl-9620473.html