Last Updated:
how to make bhindi curry and bharwa bhindi: नीचे बताई दोनों रेसिपीज़ को आज़माकर आप भिंडी को एक नया स्वाद दे सकते हैं. घर में सभी लोग जब एक नई फ्लेवर वाली भिंडी खाएंगे तो ज़रूर तारीफ करेंगे. खास बात यह है कि इन …और पढ़ें

- 1. दही भिंडी रेसिपी
- जरूरी सामग्री
- भिंडी – 250 ग्राम
- प्याज – 2 (बारीक कटी हुई)
- हरी मिर्च – 2
- दही – 1 कप
- जीरा – 1 छोटा चम्मच
- हल्दी – आधा छोटा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – आधा छोटा चम्मच
- गरम मसाला – 1 छोटा चम्मच
- धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
- अमचूर पाउडर – थोड़ा सा
- तेल – 1 बड़ा चम्मच
- नमक – स्वाद अनुसार

- 1. सबसे पहले भिंडी को धोकर अच्छे से साफ करें और दोनों किनारे काट दें.
- 2. एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें जीरा डालें.
- 3. अब प्याज और हरी मिर्च डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें.
- 4. इसके बाद फेंटा हुआ दही डालें और साथ में हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और नमक मिलाएं.
- 5. जब दही का मसाला अच्छे से पक जाए तो इसमें भिंडी डालकर मिलाएं.
- 6. थोड़ी देर बाद इसमें अमचूर पाउडर और गरम मसाला डाल दें.
- 7. ढककर 10 से 15 मिनट धीमी आंच पर पकाएं. जरूरत लगे तो बीच बीच में थोड़ा पानी छिड़क सकते हैं ताकि मसाला चिपके नहीं.
- 8. जब भिंडी नरम हो जाए और मसाला अच्छे से लपेट जाए तो इसे गर्मागर्म परोसें.

2. आलू भरवा भिंडी रेसिपी
- जरूरी सामग्री
- भिंडी – 250 ग्राम
- उबले आलू – 2 मध्यम आकार
- प्याज – 2
- हरी मिर्च – 2
- टमाटर – 1 (बारीक कटा हुआ)
- जीरा – 1 छोटा चम्मच
- हल्दी – आधा छोटा चम्मच
- लाल मिर्च – आधा छोटा चम्मच
- काली मिर्च – आधा छोटा चम्मच
- धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
- गरम मसाला – 1 छोटा चम्मच
- हरा धनिया – थोड़ा सा
- नमक – स्वाद अनुसार
- तेल – 1 बड़ा चम्मच

- 1. सबसे पहले उबले आलू मैश कर लें. इसमें हरी मिर्च, प्याज, नमक और सभी सूखे मसाले डालकर अच्छे से मिलाएं. यही स्टफिंग तैयार होगी.
- 2. अब भिंडी को धोकर सुखा लें और उसके ऊपर नीचे के हिस्से काट दें.
- 3. हर भिंडी को बीच से हल्का चीरें और अंदर का बीज वाला हिस्सा निकाल दें.
- 4. अब इसमें आलू का तैयार मसाला भर दें.
- 5. एक कढ़ाई में तेल गरम करें, उसमें जीरा डालें. फिर टमाटर और प्याज डालकर हल्का भून लें.
- 6. अब इसमें भरी हुई भिंडी डालें और ढककर धीमी आंच पर पकाएं.
- 7. करीब 10 से 15 मिनट तक पकाएं और बीच में एक बार पलट दें ताकि भिंडी हर तरफ से अच्छे से सिक जाए.
- 8. तैयार होने के बाद ऊपर से हरा धनिया डालकर गरमा गरम परोसें.

खास टिप्स
- 1. दही भिंडी के लिए हमेशा ताज़ा दही का इस्तेमाल करें वरना स्वाद बिगड़ सकता है.
- 2. आलू भरवा भिंडी में स्टफिंग में आप चाहें तो कसा हुआ पनीर या मूंगफली पाउडर भी डाल सकते हैं.
- 3. दोनों ही रेसिपीज को आप रोटी, पराठा या चावल किसी भी चीज के साथ सर्व कर सकते हैं.

अगर आप बार बार एक जैसी भिंडी खाकर बोर हो गए हैं तो अब इन दो जबरदस्त रेसिपीज को ट्राई कीजिए. दही वाली भिंडी अपने खट्टे मसालेदार स्वाद से सबका दिल जीत लेगी और आलू भरवा भिंडी हर प्लेट को खास बना देगी. आसान तरीके से बनने वाली ये दोनों डिशेज आपकी डेली रसोई को ट्रेंडी और टेस्ट से भरपूर बना देंगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-dahi-bhindi-and-aloo-bharwa-bhindi-recipe-ghar-par-20-minute-me-banaye-tasty-bhindi-sabji-ws-ekl-9580479.html