Last Updated:
आप चाट वाले ठेले पर जब भी चाट खाते होंगे तो गौर किया होगा कि इसमें जो मसाला डाला जाता है, उसका रंग डार्क सा होता है. आखिर ये काला चाट मसाला कैसे तैयार होता है? किन-किन सामग्री से ये काला चाट मसाला बनता है, जो च…और पढ़ें

काला मसाला का रंग इतना गहरा क्यों?
मास्टरशेफ पंकज भदौरिया कहती हैं कि काले मसाले के गहरे रंग का राज मसालों को भूनने में और कुछ खास मसालों जैसे पिपली (लंबी मिर्च) और सूखी पुदीना पत्तियों के इस्तेमाल में छिपा है. इसे आप घर पर भी बनाकर स्टोर कर सकते हैं और होली पर बनने वाली चाट और स्नैक्स में डालकर स्वाद को और भी परफेक्ट बना सकते हैं.
तैयारी का समय: 5 मिनट
पकाने का समय: 15 मिनट
सामग्री
1/2 कप-जीरा
1/6 कप-धनिया के बीज
1/4 कप- आमचूर पाउडर
1/8 कप- काला नमक
1/2 छोटा चम्मच- साइट्रिक एसिड क्रिस्टल (निंबोली/खट्टा)
1/8 कप- काली मिर्च
4-साबुत लाल मिर्च
1 छोटा चम्मच- अजवाइन
1/8 कप- साधारण नमक
2- पिपली (लंबी मिर्च)
1/4 कप- पुदीना पत्ते
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-kala-chat-masala-for-tasty-chat-at-home-recipe-shared-by-chef-pankaj-bhadouria-chat-spices-making-tips-in-hindi-ws-kl-9568889.html