Sunday, November 2, 2025
27 C
Surat

How to make sarson ka saag makke ki roti recipe । सर्दियों में बनाएं पंजाबी सरसों का साग और मक्के की रोटी जानें रेसिपी


Sarson ka saag makke ki roti recipe: सर्दियों का मौसम आते ही दिल कुछ खास खाने को तरसने लगता है. ऐसे में अगर रसोई से सरसों के साग और मक्के की रोटी की खुशबू आने लगे, तो बस सर्दी का मजा पूरा हो जाता है. ये डिश सिर्फ पंजाब की पहचान नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में सर्दियों की शान है. देसी घी में तैरता हुआ साग, गुड़ की मिठास और मक्के की रोटी की गर्माहट हर बाइट को यादगार बना देती है. असल में, यह सिर्फ खाना नहीं, बल्कि एक परंपरा है जो पीढ़ियों से स्वाद और सुकून दोनों देती आ रही है. अगर आपने अब तक इसे घर पर बनाने की कोशिश नहीं की, तो इस बार ट्राय जरूर करें. क्योंकि एक बार असली पंजाबी स्टाइल में बना सरसों का साग और मक्के की रोटी खा ली, तो इसका स्वाद जिंदगीभर याद रहेगा. सर्दियों की ठंडी सुबह हो और प्लेट में गरमा गरम मक्के की रोटी के साथ सरसों का साग. ऊपर से एक चम्मच देसी घी और साथ में गुड़ की डली. बस फिर क्या. मूड सेट.

भूख दोगुनी. यह कॉम्बो पंजाब की शान है और सर्दियों की असली जान. कई लोग सोचते हैं कि साग और मक्के की रोटी बनाना मुश्किल है, जबकि सही तरीका पता हो तो यह घर पर बहुत आसान और टेस्टी बनती है. आज हम आपके लिए लाए हैं पंजाबी स्टाइल में आटा गूंथने से लेकर साग पकाने तक पूरी स्टेप बाय स्टेप रेसिपी. भाषा सिंपल. तरीका क्लियर. टिप्स ऐसे कि पहली बार में भी रेस्टोरेंट जैसा रिजल्ट आए.

  • सरसों के साग के लिए जरूरी सामग्री
  • सरसों के पत्ते – 500 ग्राम
  • पालक – 250 ग्राम
  • बथुआ – 250 ग्राम (अगर न मिले तो पालक बढ़ा लें)
  • हरी मिर्च – 2 से 3
  • अदरक – 1 इंच बारीक कटा
  • लहसुन – 5 से 6 कलियां कुटी हुई
  • प्याज – 1 बड़ा बारीक कटा
  • टमाटर – 2 मध्यम बारीक कटे
  • मक्के का आटा – 2 से 3 टेबल स्पून
  • देसी घी या सरसों का तेल – 2 से 3 टेबल स्पून
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • पानी – जरूरत के हिसाब से
  • मक्खन – ऊपर से लगाने के लिए (ऑप्शनल)

मक्के की रोटी के लिए सामग्री

  • मक्के का आटा – 2 कप
  • गेहूं का आटा – 2 से 3 टेबल स्पून (रोटी को संभालना आसान होता है)
  • नमक – एक चुटकी
  • गुनगुना पानी – आटा गूंथने के लिए
  • घी या मक्खन – लगाने के लिए

स्टेप 1. साग की पत्तियों को साफ करना और उबालना

  • 1. सरसों, पालक और बथुआ को अच्छी तरह साफ कर लें. मोटी डंडियां हटा दें.
  • 2. 3 से 4 बार पानी से धोएं ताकि मिट्टी और धूल निकल जाए.
  • 3. पत्तियों को मोटा काटकर कुकर में डालें. आधा कप पानी और थोड़ा नमक डालें.
  • 4. 2 से 3 सीटी आने तक पकाएं और फिर धीमी आंच पर 7-8 मिनट सिमर करें.
  • 5. कुकर खुलने पर साग को मथनी या ब्लेंडर से हल्का कूट लें. पंजाबी स्टाइल साग थोड़ा दानेदार ही होता है.

स्टेप 2. साग का तड़का और कुकिंग

  • 1. कड़ाही में देसी घी या सरसों का तेल गरम करें.
  • 2. प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें.
  • 3. अदरक, लहसुन डालकर खुशबू आने तक भूनें.
  • 4. अब टमाटर और नमक डालें और मसाला पकाएं.
  • 5. अब उबला हुआ साग डालकर मिलाएं.
  • 6. एक कटोरी में मक्के का आटा और पानी मिलाकर पतला घोल बना लें और साग में डालें.
  • 7. धीमी आंच पर 12 से 15 मिनट सिमर करें. बीच-बीच में चलाते रहें.
  • 8. आखिर में ऊपर से एक चम्मच घी डालें और ढककर रख दें.

प्रो टिप्स साग के लिए

  • सरसों, पालक और बथुआ का रेशियो 2:1:1 रखें.
  • सरसों के तेल में तड़का देने से असली पंजाबी फ्लेवर आता है.
  • मक्के का आटा सूखा न डालें, पानी में मिलाकर डालें.

स्टेप 3. मक्के की रोटी का आटा गूंथना

  • 1. बाउल में मक्के का आटा, थोड़ा गेहूं का आटा और नमक डालें.
  • 2. गुनगुना पानी थोड़ा-थोड़ा डालकर नरम लेकिन टाइट आटा गूंथें.
  • 3. आटे को 10 मिनट ढककर रख दें ताकि वह सेट हो जाए.

स्टेप 4. रोटी बेलने और सेंकने का आसान पंजाबी तरीका

  • 1. तवा गरम करें.
  • 2. आटे की मध्यम लोई बनाएं. हाथ या प्लास्टिक शीट पर थपथपाकर गोल फैलाएं.
  • 3. धीरे से तवे पर डालें और दोनों तरफ से सेंकें.
  • 4. हल्के भूरे धब्बे आने पर रोटी तैयार है.
  • 5. रोटी उतारते ही उस पर देसी घी या मक्खन लगाएं.

प्रो टिप्स रोटी के लिए

  • आटा बहुत ढीला न रखें, वरना रोटी टूटेगी.
  • रोटी को बार-बार पलटें नहीं.
  • चाहें तो थोड़ा धनिया या अजवाइन मिलाकर स्वाद बढ़ा सकते हैं.

सर्व करने का तरीका
गरमा गरम मक्के की रोटी पर घी लगाएं, साथ में सरसों का साग परोसें. ऊपर से मक्खन डालें. साइड में गुड़, प्याज और छाछ रखें. यही है सर्दियों का सबसे मजेदार देसी ब्रंच कॉम्बो.

कॉमन मिस्टेक्स जिनसे बचें

  • साग को बहुत ज्यादा ब्लेंड न करें. टेक्सचर खराब हो जाता है.
  • रोटी बेलते वक्त आटा सूखा न रखें.
  • साग को हाई फ्लेम पर पकाने से स्वाद कच्चा रह जाता है.

स्टोरेज और रीहीट

  • साग को एयरटाइट कंटेनर में फ्रिज में 2 दिन तक रख सकते हैं.
  • गरम करते वक्त थोड़ा पानी और घी डालें.
  • रोटियां फ्रीजर में रखी जा सकती हैं. दोबारा गरम करते वक्त तवे पर दो मिनट सेकें.

यह पंजाबी स्टाइल रेसिपी घर पर बनाना बेहद आसान है. स्वाद देसी. तरीका सिंपल. बस सही क्रम में साग और रोटी बनाएं, और सर्दियों की सुबह को बना दें यादगार. गरमा गरम साग, मक्के की रोटी और गुड़, यही है सर्दियों का असली टेस्ट.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-punjabi-sarson-ka-saag-and-makke-ki-roti-recipe-step-by-step-winter-special-ws-kl-9806634.html

Hot this week

Topics

Ajwain and cinnamon water for weight loss। पेट की चर्बी कम करने का तरीका

Weight Loss Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी...

Aloo cheese toast recipe। बची हुई सब्जी से रेसिपी

Aloo Cheese Toast Recipe: कभी-कभी घर में रात...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img