Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

How to make Suji halwa in milk with simple 4 steps । सूजी का हलवा बनाने के 4 आसान स्टेप


Last Updated:

Milk Suji halwa recipe: अक्सर लोगों को मीठा खाने की क्रेविंग उठती है. अब घर पर हैं तो फटाफट क्या बनाएं, ये समझ नहीं आता है. आपको सूजी का हलवा पसंद है तो आप इसे सिंपल से 4 स्टेप में झटपट बना सकते हैं. बस इसमें प…और पढ़ें

दूध में सूजी वाला हलवा बनाने के 4 आसान स्टेप, घरवाले होंगे स्वाद के दीवाने4 स्टेप में बनाएं दूध वाला सूजी हलवा.
Milk Suji Halwa Recipe: काफी लोग नाश्ते में कुछ मीठा खाना पसंद करते हैं. खासकर, संडे के दिन, जब सभी की छुट्टियां होती हैं. ऐसे में कुछ ऐसा लोग बनाना चाहते हैं जो तुरंत बन भी जाए और खाने में भी टेस्टी हो. काफी लोग सेवई, खीर बनाते हैं, तो कुछ लोग मार्केट से जलेबी मंगवा लेते हैं. आप चाहें तो झटपट सूजी का हलवा बना सकते हैं. सूजी का हलवा लोगों का फेवरेट भी होता है. इसे बनाना भी आसान है. पूजा हो या कोई फैमिली गेट टुगेदर मीठे में सबसे आसान होता है सूजी का हलवा बनाना. नवरात्रि में भी कन्या पूजन में मुख्य प्रसाद के तौर पर सूजी का हलवा बनता है. हालांकि, आप सूजी का हलवा बनाते समय पानी डालते होंगे, लेकिन यहां आपको दूध डालकर सूजी के हलवे की रेसिपी (Milk Suji halwa recipe) बता रहे हैं.

दूध वाला सूजी हलवा बनाने के लिए सामग्री
सूजी- एक कप
दूध- डेढ़ कप
चीनी- आधा कप
घी- एक बड़ा चम्मच
इलायची पाउडर- आधा छोटा चम्मच
किशमिश- 7-8
बादाम-5-6
केसर- 1 रेशा

4 स्टेप में बनाएं दूध वाला सूजी हलवा

स्टेप 1: सबसे पहले कड़ाही गैस चूल्हे पर रखें. इसमें घी डालकर गर्म करें. अब सूजी डालकर इसे गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें.

स्टेप 2: जब सूजी अच्छी तरह से भुन जाए तो इसमें धीरे-धीरे दूध डालें. आंच मीडियम ही रखें. अब कुछ ही देर में दूध सूजी में एब्जॉर्ब हो जाएगा और ये गाढ़ा होकर सूख जाएगा.

स्टेप 3: अब इसमें आप चीनी डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स करें. तब तक चलाएं, जब तक कि चीनी पूरी तरह से पिघल न जाए.

स्टेप 4: अब इसमें सभी ड्राई फ्रूट्स को छोटे-छोटे साइज में काटकर डाल दें. केसर और इलायची पाउडर भी डालें और मिक्स कर दें. तैयार है टेस्टी दूध वाला सूजी का हलवा. गरमा-गर्म ही इसे सर्व करें तो स्वाद और खाने में मजा आएगा दोगुना. सूजी खाने के कई फायदे होते हैं, ऐसे में आप इसे जरूर बनाकर अपने बच्चों को भी खिलाएं. सूजी के साथ ही इसमें दूध, नट्स, केसर के भी फायदे मिलेंगे.

authorimg

अंशुमाला

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दूध में सूजी वाला हलवा बनाने के 4 आसान स्टेप, घरवाले होंगे स्वाद के दीवाने


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-suji-halwa-without-using-water-north-indian-tasty-dessert-follow-this-4-simple-steps-in-hindi-ws-kl-9575453.html

Hot this week

Topics

क्या सच में पैरासिटामोल लीवर खराब कर सकती है, और कितनी डोज के बाद

Last Updated:September 23, 2025, 15:21 IST अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...

South Indian Rasam। इमली की रसम बनाने की रेसिपी

Homemade Rasam: इसे आपने जरूर कई बार खाया...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img