Last Updated:
Milk Suji halwa recipe: अक्सर लोगों को मीठा खाने की क्रेविंग उठती है. अब घर पर हैं तो फटाफट क्या बनाएं, ये समझ नहीं आता है. आपको सूजी का हलवा पसंद है तो आप इसे सिंपल से 4 स्टेप में झटपट बना सकते हैं. बस इसमें प…और पढ़ें

दूध वाला सूजी हलवा बनाने के लिए सामग्री
सूजी- एक कप
दूध- डेढ़ कप
चीनी- आधा कप
घी- एक बड़ा चम्मच
इलायची पाउडर- आधा छोटा चम्मच
किशमिश- 7-8
बादाम-5-6
केसर- 1 रेशा
स्टेप 1: सबसे पहले कड़ाही गैस चूल्हे पर रखें. इसमें घी डालकर गर्म करें. अब सूजी डालकर इसे गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें.
स्टेप 3: अब इसमें आप चीनी डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स करें. तब तक चलाएं, जब तक कि चीनी पूरी तरह से पिघल न जाए.
स्टेप 4: अब इसमें सभी ड्राई फ्रूट्स को छोटे-छोटे साइज में काटकर डाल दें. केसर और इलायची पाउडर भी डालें और मिक्स कर दें. तैयार है टेस्टी दूध वाला सूजी का हलवा. गरमा-गर्म ही इसे सर्व करें तो स्वाद और खाने में मजा आएगा दोगुना. सूजी खाने के कई फायदे होते हैं, ऐसे में आप इसे जरूर बनाकर अपने बच्चों को भी खिलाएं. सूजी के साथ ही इसमें दूध, नट्स, केसर के भी फायदे मिलेंगे.
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-suji-halwa-without-using-water-north-indian-tasty-dessert-follow-this-4-simple-steps-in-hindi-ws-kl-9575453.html