सेब पर लगे मोम हटाने के आसान हैक्स
– एक बाउल में गर्म पानी लें. इसमें 1 छोटा चम्मच बेकिंड सोडा डालें. इसमें सेब डालकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. अब इसे साफ पानी के नीचे हल्के हाथों से रगड़कर साफ करें. आप देखेंगे कि सारी मोम निकल गए हैं और सेब नेचुरल नजर आने लगा. इससे सेब पर लगे पेस्टिसाइड भी निकल जाएंगे. इससे सेब का क्रंच और स्वाद भी बरकरार रहेगा.
– एक कटोरे में पानी लें. इसमें 1 से 2 चम्मच सिरका डाल दें और 15 मिनट के लिए सेब को डुबाकर रख दें. अब इसे साफ पानी से हल्के हाथों से रगड़ कर धो लें. इससे पेस्टिसाइड, बैक्टीरिया भी निकल जाएंगे.
-एक कप गर्म पानी में एक चम्मच नमक डालें. इसमें सेब डाल दें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसे अब साफ पानी के नीचे धो लें. नमक मोम को हटाने में कारगर होता है. इससे अन्य बैक्टीरिया, पेस्टिसाइड भी हट जाते हैं.
-एक स्प्रे बॉटल लें. अब इसमें नींबू का रस, पानी और बेकिंग सोडा डाल दें. सब पर इस पानी का छिड़काव करें और थोड़ी देर छोड़ दें. अब इसे साफ पानी से धो लें. सारी गंदगी, मोम, बैक्टीरिया निकल जाएगी.
-आप सेब को गर्म पानी (उबलते हुए पानी में नहीं) में 5 से 10 सेकेंड के लिए डुबाएं और फिर किसी साफ कपड़े से पोछ दें. अब इसे ठंडे पानी से धो लें. गर्मी से मोम पिघल जाएगी और तुरंत ठंडे पानी से धोने पर सेब खाने में खराब या बहुत अधिक मुलायम भी नहीं लगेगा.
-नल के नीचे पानी चलाकर सेब को एक हाथ से पकड़े रहें. एक सॉफ्ट ब्रश से 20-30 सेकेंड के लिए सब पर रगड़ें. इससे गंदगी, बैक्टीरिया, मोम सभी आसानी से निकल जाएंगे. अब आप इन सभी हैक्स को आजमाकर देखें और सेब को खाने लायक बनाएं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-6-easy-hacks-to-remove-wax-and-color-from-apple-how-to-clean-seb-follow-healthy-eating-tips-in-hindi-ws-ln-9797974.html







