Thursday, November 13, 2025
31 C
Surat

Hyderabad Famous Sweets: 34 साल पुरानी दुकान रस मलाई नहीं शहतूत मलाई के लिए है मशहूर, खाने वाला हर कोई कहता है वाह!



हैदराबाद:  दक्षिण भारत का मशहूर शहर हैदराबाद ईरानी चाय और बिरयानी के लिए मशहूर है. ऐसे में इन दोनों के बीच हैदराबाद शहर में एक जूस सेंटर भी मशहूर हो गया है. यह चार मीनार की सड़कों पर घूम रहे लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. यहां कुछ अच्छा खाने पीने की चाहत के बाद लोग जूस पीने अवश्य आते हैं. यहां आपको जूस से लेकर फलों के सलाद और क्रीम तक सब कुछ बैठे-बैठे मिल जाएगा. 

34 साल से लोगों को पिला रहा है जूस

जूस सेंटर के कर्मचारी ने बताया की ये ऑउटलेट लगभग 1990 से चार मीनर के पास है. यहां फलों का जूस और फलों की मिठाई  खाने वालों की भीड़ लगी रहती है. यहां जो भी चार मीनार घुमने आता है. वह इस जूस सेंटर से मिठाई और फलूदा का स्वाद चख कर ही जाता है.

 शहतूत मलाई का स्वाद है लाजवाब

यहां मौजूद ग्राहक से जब Bharat.one की टीम ने बात की, तो लोगों में बताया कि यहां की शहतूत मलाई उनकी सबसे पसंदीदा मिठाई है.  हैदराबाद आने वालों को इस मिठाई का स्वाद जरूर लेना चाहिए. उन्हें इसका स्वाद सबसे अधिक पसंद है. मिठास के मामले में संतुलित आहार है. वहीं, दूसरे ग्राहक ने बताया कि यहां के शहतूत मलाई का कोई जवाब नहीं है. है साथ ही यहां की आम मलाई भी बहुत ही स्वादिष्ट होती है, जो एक बार इसका स्वाद चख ले जिंदगी भर नहीं भूलेगा.

चार मीनार और जूस का संगम

यह जूस सेंटर चार मीनार के बेहद करीब है, जिससे जो भी चार मीनार घुमने आता है. वह मिलन जूस सेंटर अवश्य आता है. इस स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लेने के लिए एक शानदार स्थान बनाया गया है. जहां स्वाद के दीवानों की भीड़ लगी रहती है.

जानें कैसे पहुंचे सेंटर
यह जूस सेंटर चार मीनार के बगल में है. यहां जाने के लिए बस ऑटो से आसानी से पहुंचा जा सकता है. अगर आप अपने खुद के वाहन से जाना चाहते हैं, तो ख्याल रहे यहां पार्किंग की बड़ी समस्या है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-hyderabad-milan-juice-center-near-char-minar-mulberry-malai-famous-food-local18-8848660.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img