Monday, October 27, 2025
27 C
Surat

Karonda Chutney: दादी मां के नुस्खे से बनाएं करौंदे की चटनी, बोरिंग खाने में फूंक देगी जान, पूरी थाली होगी साफ!


Last Updated:

Karonda Chutney Recipe: करौंदे की चटनी विटामिन ‘सी’, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है. इसका खट्टा-मीठा स्वाद सिंपल खाने में भी जान डाल देता है. इसे दादी-नानी के नुस्खें से बनाएं.

food

भारतीय रसोई में चटनी का अपना अलग ही स्थान है. चाहे पराठा हो, पूड़ी या समोसा, खाने का मजा तब तक अधूरा रहता है जब तक प्लेट में कोई स्वादिष्ट चटनी न हो. इन्हीं चटनियों में से एक है करौंदे की चटनी, जो अपने खट्टे-मीठे स्वाद के कारण हर उम्र के लोगों की पसंद बन जाती है. करौंदा विटामिन ‘सी’, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है.

food

खट्टी-मीठी करौंदे की चटनी बनाने के लिए जरूरी सामग्री आसानी से घर पर मिल जाती है. इसके लिए चाहिए – करौंदे 250 ग्राम, हरी मिर्च 3 से 4, अदरक 1 छोटा टुकड़ा, पुदीना पत्ते 1 मुट्ठी, धनिया पत्ते 1 कप, नमक स्वादानुसार, गुड़ या चीनी 1 से 2 चम्मच, नींबू का रस 1 बड़ा चम्मच, जीरा 1 छोटा चम्मच और थोड़ा पानी.

food for

सबसे पहले करौंदों को अच्छी तरह धोकर बीच से काट लें. अब इनके बीज छोटे या बड़े जैसे भी हों, उन्हें निकाल दें. अब एक पैन में थोड़ा पानी डालकर करौंदों को 5 से 7 मिनट तक हल्का उबाल लें ताकि वे नरम हो जाएं और खट्टापन थोड़ा कम हो जाए. इसके बाद उन्हें ठंडा होने दें.

food

ठंडे करौंदों को मिक्सर जार में डालें और साथ ही हरी मिर्च, अदरक, पुदीना, धनिया, जीरा और नमक मिलाएं. स्वाद संतुलित करने के लिए इसमें थोड़ा गुड़ या चीनी डालें. अब इसमें जरूरत के हिसाब से थोड़ा पानी डालकर बारीक पीस लें, जब तक एकसार और मुलायम चटनी तैयार न हो जाए.

food

पीसने के बाद चटनी में नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें. यह न केवल स्वाद बढ़ाता है बल्कि चटनी को ज्यादा दिनों तक सुरक्षित भी रखता है. चाहें तो तैयार चटनी को 2-3 मिनट हल्की आंच पर चलाकर रख सकते हैं.

food

आपकी स्वादिष्ट करौंदे की चटनी अब परोसने के लिए तैयार है. इसे पराठे, पूड़ी, समोसे, पकोड़े या चावल के साथ परोस सकते हैं. इसका खट्टा-मीठा स्वाद हर व्यंजन में चार चांद लगा देता है. फ्रिज में रखने पर यह 7 से 8 दिन तक ताजा बनी रहती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दादी मां के नुस्खे से बनाएं करौंदे की चटनी, बोरिंग खाने में फूंक देगी जान..!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-karonde-ki-chutney-recipe-khatta-meeta-teekha-tastes-best-local18-ws-l-9783303.html

Hot this week

Topics

गुंटूर मिर्च चटनी के साथ हैदराबादी इडली रेसिपी और स्वाद के टिप्स.

हैदराबाद. नरम, कोमल इडली और तेजतर्रार, मसालेदार गुंटूर...

morning constipation remedies। पेट साफ करने के योगसन

Yoga For Constipation Problem: क्या आप भी रोज...

Delhi NCR air toxic after Diwali risk to pregnant women

नई दिल्ली: हर साल की तरह इस बार...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img