Sunday, December 8, 2024
23 C
Surat

Kharna Prasad Kheer: कल मनाया जाएगा खरना, बनती है खास गुड़ की खीर, पूजा के बाद खाते हैं व्रती, जानें इसकी आसान रेसिपी


Gud ki kheer recipe for kharna Puja: आज से महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. छठ बिहार, झारखंड में मुख्य रूप से मनाया जाता है. नदी, तालाब, हर घाट पर पूजा की छटा देखती ही बनती है. छठ चार दिनों तक चलने वाला महापर्व है. इसमें आज नहाय खाय है. कल खरना और फिर संध्या और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसमें छठी मैया और सूर्य भगवान की पूजा की जाती है. छठ की तैयारियां कई दिन पहले से शुरू हो जाती है. इसे बेहद ही कठिन व्रत माना गया है. नहाय खाय में कद्दू की सब्जी, लौकी चना दाल, भात बनाकर खाते हैं तो खरना में गुड़ की खीर बनाई जाती है. इस खीर को रसिया भी कहते हैं और इसे मिट्टी के चूल्हे पर बेहद पवित्रता और शुद्धता के साथ बनाया जाता है. आप भी रसिया यानी गुड़ की खीर बनाकर खाना चाहते हैं तो जानिए इसकी रेसिपी.

गुड़ की खीर बनाने के लिए सामग्री
चावल- एक कप
दूध- एक लीटर
गुड़- एक कप
इलायची पाउडर
घी- 1 बड़ा चम्मच
ड्राई फ्रूट्स पसंद के अनुसार

खरना के लिए गुड़ की खीर बनाने की रेसिपी
सबसे पहले आप दूध को किसी भगोने में डालकर उबालें. चावल को अच्छी तरह से पानी से 3-4 बार साफ करें. इसे 10 मिनट के लिए पानी में चाहें तो भिगोकर छोड़ दें. दूध उबल जाए तो इसमें चावल डालें और चलाते रहें. अब आंच कम करके पकने दें. धीरे-धीरे चावल पक जाएगा और दूध भी गाढ़ा होने लगेगा. कम आंच में ही गुड़ डाल दें. गुड़ को दरदरा करके डालें. अच्छी तरह से मिक्स करें. अब इसमें ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर डाल दें. दो-तीन मिनट तक पकाएं. आंच बंद कर दें. तैयार है स्वादिष्ट गुड़ की खीर. आप हमेशा पर्व-त्योहार में चीनी वाली खीर बनाते होंगे, एक बार गुड़ की खीर खाकर देखें. खरना के दिन इसी खीर का सेवन व्रती करते हैं.

FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 15:51 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-chhath-puja-2024-kharna-kab-hai-how-to-make-kharna-prasad-gud-ki-kheer-or-rasiya-with-simple-recipe-in-hindi-8815063.html

Hot this week

Topics

Career Rashifal Today 8 December Aries to Pisces Cancer Lion zodiac signs will benefit Weekly horoscope of 12 zodiac

उज्जैन. आज का दिन यानी 8 दिसंबर 2024...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img