खट्टा मूंग दाल बनाने का तरीका-
होल मूंग – ½ कप
नमक – ½ चम्मच
पानी – 3 कप
दही – 1 कप
हल्दी – ½ चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – ½ चम्मच
नमक – 1 चम्मच
बेसन – 1 टेबलस्पून
हरी मिर्च – 2
अदरक कद्दूकस – 2 टेबलस्पून
पानी – 1 कप
घी – 1 टेबलस्पून
राई – 1 चम्मच
जीरा – ½ चम्मच
मेथी दाना – 8–10
करी पत्ते – 12–14
हींग – ¼ चम्मच
हरा धनिया – 2–3 टेबलस्पून
बनाने की विधि (Method)-
दही मिश्रण तैयार करें: एक बर्तन में दही, हल्दी, लाल मिर्च, नमक, बेसन, हरी मिर्च, अदरक और 1 कप पानी मिलाकर अच्छे से फेंट लें.
तड़का तैयार करें: छोटे पैन में घी गरम करें. राई, जीरा, मेथी दाना, करी पत्ते और हींग डालकर हल्का भूनें.
सर्व करें: गरमा गरम खट्टा मूंग को भाप में पके चावल, पापड़ और अचार के साथ परोसें.
खट्टा मूंग को भाप में पके चावल, पापड़ और अचार के साथ परोसना सबसे बेहतरीन होता है. यह डिश हल्की, पौष्टिक और स्वाद में लाजवाब होती है. दही और मूंग का कॉम्बिनेशन पेट के लिए हल्का और पचने में आसान है.
यह डिश पूरी तरह पौष्टिक है और प्रोटीन से भरपूर है. दही का इस्तेमाल इसे हल्का और डाइजेस्ट करने में आसान बनाता है. तड़के में इस्तेमाल किए गए मसाले जैसे करी पत्ता, मेथी और हींग स्वाद और खुशबू बढ़ाते हैं. इसे 10 मिनट की तैयारी और 20 मिनट में पकाया जा सकता है, इसलिए जल्दी बनने वाला फूड भी है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-khatta-moong-with-dahi-at-home-follow-these-easy-steps-tangy-gujarati-cuisine-for-rice-and-papad-ws-l-9565677.html