Motichoor Laddu Recipe: मीठा खाने वालों की इस दुनिया में कमी नहीं है. कुछ लोग तो अपनी फेवरेट मिठाई देखते ही एक ही बार में 4-5 खा जाते हैं. मार्केट में कई तरह की मिठाइयां मिलती हैं, जिसमें बेसन या मोतीचूर का लड्डू लोग काफी खरीदना पसंद करते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि ये अन्य स्वीट्स से थोड़ा सस्ता भी होता है. अधिकतर लोग मोतीचूर का लड्डू पूजा-पाठ में प्रसाद के तौर पर चढ़ाने के लिए भी खरीदते हैं. सबसे ज्यादा लड्डू ही बतौर गिफ्ट फेस्टिवल्स में लोग देते भी हैं. आप चाहें तो बिल्कुल मार्केट जैसे स्वाद वाला मोतीचूर का लड्डू (motichoor laddu) घर पर भी बना सकते हैं.
फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है. राखी भी आने वाली है. इस फेस्टिवल में भाई का मुंह मीठा कराने के लिए घर का बना मोतीचूर लड्डू से हाइजीनिक और स्वादिष्ट और क्या हो सकता है. तो चलिए हम आपको सिर्फ 10 मिनट में मोतीचूर लड्डू बनाने की रेसिपी बता रहे हैं. इस रेसिपी को शेयर किया है जानी-मानी शेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर.
मोतीचूर लड्डू बनाने के लिए सामग्री
बेसन-1 कप
चीनी-1 कप
ऑरेंज फूड कलर- 1 चुटकी
पानी- 3/4 कप
घी- 2 बड़े चम्मच
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-motichoor-laddu-recipe-in-10-minutes-at-home-by-chef-pankaj-bhadouria-motichur-laddu-banane-ka-tarika-in-hindi-8548065.html