Monday, October 6, 2025
24.3 C
Surat

Learn how to make Torta Bhaji in traditional Bastar-style, the authentic desi way – Chhattisgarh News


Last Updated:

Torta Bhaji Recipe: टोरटा भाजी बस्तर में ही मिलता है. यह सब्जी काफी स्वादिष्ट होती है. बस्तर के ग्रामीण इलाकों में इसे खूब पसंद किया जाता है.

ऐसे बनाइए बस्तरिया स्टाइल देशी स्टाइल टोरटा भाजी की सब्जी

टोरटा भाजी सब्जी बनाने के लिए 100 ग्राम टोरटा भाजी, 20 मिलीलीटर तेल, 1/4 छोटी चम्मच मिर्च, स्वादानुसार नमक, एक प्याज़ कटी हुई, चार लाल मिर्च, इसमें हल्दी नहीं डाला जाता है.

ऐसे बनाइए बस्तरिया स्टाइल देशी स्टाइल टोरटा भाजी की सब्जी

टोरटा भाजी को पहले धो लीजिए और उबाल लीजिए. जब तक कि पानी सूख न बर्तन जाए बर्तन में.

ऐसे बनाइए बस्तरिया स्टाइल देशी स्टाइल टोरटा भाजी की सब्जी

एक कढ़ाई लीजिए उसमें 20 मिली लीटर तेल डालकर तेल गर्म कर लीजिए.तेल गर्म हो जाने के बाद उसमें मिर्च डाल दें. फिर कटी हुई प्याज़ डालकर उसे भूनें.

ऐसे बनाइए बस्तरिया स्टाइल देशी स्टाइल टोरटा भाजी की सब्जी

जब प्याज़ सुनहरी हो जाए तब उसमें उबली हुई भाजी डाल दें। इसके बाद नमक और मिर्च डालकर थोड़ी देर पकाएं।

ऐसे बनाइए बस्तरिया स्टाइल देशी स्टाइल टोरटा भाजी की सब्जी

थोड़ी देर पकाने के बाद अब कटी हुई टमाटर डाल दें और धीमी आँच पर सब्ज़ी को पकने दें.

ऐसे बनाइए बस्तरिया स्टाइल देशी स्टाइल टोरटा भाजी की सब्जी

10 मिनट पकाने के बाद लीजिए तैयार है आपकी टोरटा भाजी. आप इसे चावल या रोटी के साथ परोस सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Recipe: घर पर बनाएं बस्तरिया स्टाइल टोरटा भाजी सब्जी, बेहद लजीज है स्वाद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-learn-how-to-make-torta-bhaji-in-traditional-bastar-style-the-authentic-desi-way-local18-9621874.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img