Last Updated:
Litti – Chicken: आप लिट्टी चिकन खाने के शौकीन हैं, तो छपरा के इस बाजार में आकर जरूर ट्राई कीजिए. यहां का बेहतरीन स्वाद आप कभी भूल नहीं पाओगे. यहां ये दुकानदार चिकन मसाला, गोल मिर्च, लाल मिर्च, हरी मिर्च , जीरा …और पढ़ें

छोटा बाजार है लेकिन मशहूर है यहां का लिट्टी चिकन
हाइलाइट्स
- छपरा में 70 रुपए में यहां मिलता है लिट्टी चिकन
- टेकनवास बाजार में सागर चाप लिट्टी के नाम से है मशहूर.
- घरेलू मसालों से तैयार कर बनाते हैं स्वादिष्ट लिट्टी चिकन
छपरा:- अगर आप भी हर रोज कुछ नया खाने के शौकीन हैं, तो आज हम छपरा के बाजार में ऐसी दुकान के बारे में आपको बताते हैं, जहां का लिट्टी चिकन इतना फेमस और टेस्टी है, कि लोगों की भीड़ यहां कम नहीं होती है. इनके यहां कई तरह के मसाले घर से ही तैयार किए जाते हैं, जिसकी वजह से इनका स्वाद लोगों को खूब अच्छा लगता है. दरअसल हम बात कर रहे हैं जिले के टेकनवास बाजार की, जहां के सागर चाप लिट्टी स्वाद के मामले में मशहूर है. यहां रौशन और उनके तीन भाई मिलाकर कुल चार लोग एक स्टॉल को संभालते हैं. भीड़ इतनी होती है कि लिट्टी चिकन लोगों कों खिलाते – खिलाते चारों भाई थक जाते हैं, लेकिन भीड़ कम नहीं होती है.
मसाला घर पर ही करते हैं तैयार
Bharat.one से स्टॉल को चलाने वाले रौशन कुमार ने बताया कि सागर चाप लिट्टी के नाम से स्टॉल लगते हैं, सभी मसाला हम लोग हम घर पर ही तैयार करते हैं, और घरेलू मसाले से ही चिकन लिट्टी तैयार करते हैं. जिसकी वजह से स्वाद काफी अच्छा लगता है. आगे वे बताते हैं, कि चिकन मसाला, गोल मिर्च, लाल मिर्च, हरी मिर्च , जीरा गरम मसाला सहित कई प्रकार के मसाले तैयार करते हैं, और इन्हें डालकर बनाते हैं. जिसकी वजह से स्वाद घर जैसा लगता है. यही वजह है कि एक बार खाने के बाद लोग बार-बार आते हैं.
4 लिट्टी 2 पीस चिकन 70 रुपए में
वहीं रेट को लेकर वे बताते हैं, कि चार लिट्टी दो पीस चिकन ₹70 में बेचते हैं. आपको बता दें, कि यहां खाने के लिए जिले के कोने-कोने से लोग आते हैं. इसके अलावा सिवान महाराजगंज जाने वाले लोग भी यहां गाड़ी रोक कर चिकन लिट्टी का आनंद लेते हैं.
Chapra,Saran,Bihar
January 28, 2025, 08:43 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-delicious-litti-chicken-is-available-at-this-stall-in-chhapra-local18-8989846.html