Tuesday, October 7, 2025
27 C
Surat

LLB चाय वाले का यूपी में धमाल, टी-स्टॉल बनी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र, हर कोई पीने वाला कह रहा है वाह जी!


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

LLB Chaiwala: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हर साल लगने वाली कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी इस बार भी लगी हुई है. यहां विभिन्न प्रकार की स्टॉल और उद्योग से जुड़े व्यापार आए हुए हैं, लेकिन इस बार प्रदर्शनी मे इन सभी में स…और पढ़ें

X

अलीगढ़

अलीगढ़ मे एलएलबी चाय वाला नाम की टी स्टॉल बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र.

हाइलाइट्स

  • अलीगढ़ में एलएलबी चायवाला की टी-स्टॉल आकर्षण का केंद्र बनी.
  • तीन लॉ स्टूडेंट्स ने मिलकर एलएलबी चायवाला टी-स्टॉल शुरू की.
  • भविष्य में देशभर में फ्रेंचाइजी मॉडल से बिजनेस फैलाने की योजना.

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जनपद में हर साल लगने वाली कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी इस बार भी लगी हुई है. जहां विभिन्न प्रकार की स्टॉल और उद्योग से जुड़े व्यापार आए हुए हैं, लेकिन इस बार प्रदर्शनी में इन सभी में सबसे खास एलएलबी चाय वाले की टी-स्टॉल है. यह टी-स्टॉल यहां आने वाले लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस टी-स्टॉल को चलाने वाले 3 लोग हैं. जिनमें से एक को एलएलबी की डिग्री हासिल है और 2 का एलएलबी अभी जारी है.

अलीगढ़ में एलएलबी चायवाला नाम से टी-स्टॉल चलाने वाले यह तीनों लोग लॉ के स्टूडेंस हैं. इस प्रदर्शनी में लगी स्टॉल पर यह लोग 15 रुपए में कुल्लड़ की चाय बनाकर लोगों को बेच रहे हैं. आईए जानते हैं कि आखिर एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद इन्होंने चाय बेचने का काम क्यों शुरू किया.

एलएलबी चायवाला टी-स्टॉल

एलएलबी चायवाला स्टॉल चलाने वाली तनीषा जादौन बताती हैं कि वह अलीगढ़ के ही भाई जी नगर के रहने वाले हैं. यहां अलीगढ़ में कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी यानी कि नुमाइश में एलएलबी चाय वाला के नाम से टी स्टॉल लगाई हैं. दरअसल,एलएलबी चायवाला नाम के पीछे एक कहानी है. वह यह है कि मेरे साथी लोग शुरू से एक होटल डालना चाहते थे, लेकिन पैसों की कमी और सही जगह प्रॉपर्टी ना मिलने के चलते ऐसा नहीं कर पाए. इसके बाद उन्होंने चाय का सेटअप चालू किया. उनका अलीगढ़ के विवेकानंद कॉलेज से 2024 में एलएलबी कम्प्लीट हुई है.

तीन लोगों की है पार्टनरशिप

तनीषा जादौन बताती हैं कि हम तीन लोगों की पार्टनरशिप ने यह एलएलबी चाय वाला टी-स्टॉल लगाया है. हम तीनों में मेरी एलएलबी फाइनल हो चुकी है. मेरे इन दो साथियों की अभी एलएलबी चल रही है. चाय का ही बिजनेस शुरू करने की वजह यह है कि बड़ा बिजनेस हमारा हो ना सका. इसलिए हमने चाय के छोटे बिजनेस से शुरुआत की है, जिसे हम आगे बड़ा बिजनेस का रूप देंगे.

देशभर फैलाएंगे बिजनेस

वैसे भी कोई भी बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता है. यह सिर्फ हमारी सोच है. चाय हमारी जिंदगी की एक अहम जरूरी चीज है, जिसमें भरपूर मिठास होती है. जब कभी हमारे घर पर गेस्ट आते हैं, तो हम उनसे सम्मानपूर्वक सबसे पहले चाय का ही पूछते हैं तो चाय का महत्व बहुत बड़ा है. भविष्य में हम इस चाय के बिजनेस को बड़ा करना चाहते हैं. साथ ही फ्रेंचाइजी मॉडल तैयार कर देशभर में इस बिजनेस को फैलाएंगे.

homelifestyle

वाह जी! LLB चाय वाले का यूपी में धमाल, स्टॉल बनी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-aligarh-agro-industrial-exhibition-up-llb-chaiwala-tea-stall-center-attraction-among-audience-business-start-local18-9009749.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img