Wednesday, November 19, 2025
16 C
Surat

Lucknow: अब लखनऊ में लें बनारस के असली पान का स्वाद, जिसके हर बाइट में है ठंडक का अहसास!


Last Updated:

Banarasi Pan Bhandar: न्यू शिकंजी वाला बनारस पान भंडार लखनऊ के पत्रकारपुरम् चौराहे पर स्थित है और असली बनारसी पान के लिए प्रसिद्ध है. यहां का पान लाजवाब होता है और स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है.

X

न्यू

न्यू शिकंजी वाला बनारस पान भंडार, लखनऊ 

हाइलाइट्स

  • लखनऊ में न्यू शिकंजी वाला बनारस पान भंडार प्रसिद्ध है.
  • पत्रकारपुरम् चौराहे पर असली बनारसी पान मिलता है.
  • पान स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद और ताजगी भरा होता है.

Banarasi Pan Bhandar: अगर आप लखनऊ में रहते हैं और यहां रहकर ही बनारस के पान का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. हम बात कर रहें हैं न्यू शिकंजी वाला बनारस पान भंडार की जो लखनऊ एक प्रसिद्ध और ऐतिहासिक पान की दुकान है और ये दुकान पत्रकारपुरम् चौराहे पर स्थित है. इस दुकान का पान लखनऊवासियों के बीच सबसे ज्यादा फेमस है. जो भी एक बार यहां का पान खाता है, वह फिर से यहीं आकर पान का स्वाद लेना चाहता है. लखनऊ में आपको केवल न्यू शिकंजी वाला बनारस पान भंडार पर ही असली बनारसी पान का स्वाद मिल सकता है. यहां का पान सचमुच बेहतरीन और लाजवाब होता है. दुकान सुबह 9 बजे से लेकर देर रात तक खुली रहती है और यहां पर पान खाने वालों की हमेशा भीड़ लगी रहती है.

पान में खाकर होता है ठंडक का अहसास
न्यू शिकंजी वाला बनारस पान भंडार पर मिलने वाला पान स्पेशल होता है. ऐसा पान केवल बनारस में ही मिलता है, लेकिन लखनऊ में अगर आप इस तरह के पान का स्वाद लेना चाहते हैं तो आपको केवल इस दुकान पर आना होगा. यहां के पान में विभिन्न प्रकार की सामग्री का उपयोग किया जाता है, जिनकी वजह से मुंह में एक ठंडी और ताजगी का एहसास होता है. यह अनुभव वाकई बेहद बेमिसाल होता है.

पान सेहत के लिए भी है फायदेमंद
पान खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. खाने के बाद पान का सेवन करने से पाचन में सुधार होता है. साथ ही, पान मुंह की बदबू को भी दूर करता है. रात में खाने के बाद पान चबाना, भोजन को पूरा करता है और पेट को आराम पहुंचाता है. न्यू शिकंजी वाला बनारस पान भंडार पर पान खाने के लिए आए रमित पांडेय बताते हैं कि वह अक्सर यहां पान खाने के लिए आते हैं. वहीं एक अन्य ग्राहक रमित का कहना है कि उन्हें लखनऊ में ऐसा पान कहीं और नहीं मिलता इसलिए वह इसी पान भंडार से पान खाना पसंद करते हैं.

homelifestyle

अब लखनऊ में लें बनारस के असली पान का स्वाद, जिसके हर बाइट में है ठंडक का अहसास


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-new-shikanji-wala-banaras-pan-bhandar-lucknow-local18-9161387.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img