Last Updated:
अभिनव कुमार/दरभंगा: मैदा से समोसा, नमकीन और पूरी सहित तमाम तरह के व्यंजन बनते हैं. इनमें से कई व्यंजन ऐसे होते हैं जो स्वाद में जितना खस्ता होते हैं उनका टेस्ट उतना ही बेहतर लगता है. इनमें समोसा लेकर नमकीन और पूरी मठरी सहित तमाम तरह के व्यंजन आते हैं. तो यदि आप भी दुकानदार की तरह…..

मैदे का उपयोग तमाम तरह के व्यंजन बनाने में किया जाता है. इससे समोसा से लेकर नमकीन, पूरी और भी बहुत कुछ बनाया जाता है. क्या आप जानते हैं कि मैदा में रिफाइंड और घी मिलाने से बनने वाले व्यंजनों का स्वाद और बनावट दोनों ही बदल जाते हैं? जी हां, मैदा में रिफाइंड और घी मिलाने से बनने वाले व्यंजन न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि वे बेहद खस्ता और क्रिस्पी भी होते हैं.

जब आप मैदा में रिफाइंड या घी मिलाते हैं तो यह मैदा को नरम और फुलाने वाला बनाता है. इससे बनने वाला व्यंजन न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि देखने में भी आकर्षक लगता है. रिफाइंड और घी के मिश्रण से मैदा में एक विशेष प्रकार की बनावट आती है, जो व्यंजनों को और भी स्वादिष्ट बनाती है.

समोसा और नमकीन जैसे व्यंजन मैदा से बनते हैं और इनमें रिफाइंड और घी मिलाने से ये और भी स्वादिष्ट हो जाते हैं. समोसा में भरने के लिए मसालों का मिश्रण और रिफाइंड और घी का मिश्रण मिलाकर मैदा को नरम और फुलाने वाला बनाया जा सकता है. इससे समोसा न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि वह क्रिस्पी और खस्ता भी होता है.

पूरी और अन्य व्यंजन जैसे कि कचौड़ी और पकौड़ी भी मैदा से बनाते हैं. इनमें रिफाइंड और घी मिलाने से ये और भी स्वादिष्ट हो जाते हैं. पूरी को नरम और फुलाने वाला बनाने के लिए मैदा में रिफाइंड और घी मिलाना जरूरी है. इससे पूरी न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि वह देखने में भी आकर्षक लगती है.

मैदा में रिफाइंड या घी और अजवायन मिलाने से व्यंजन स्वादिष्ट होता हैं और अजवायन मैदा से होने वाले नुकसान को भी कम करती है. इससे समोसा, नमकीन, पूरी, और अन्य व्यंजनों का स्वाद और बनावट दोनों ही बदल जाते हैं. इसलिए, अगली बार जब आप मैदा से कोई व्यंजन बनाएं तो उसमें रिफाइंड या घी मिलाना न भूलें. इससे आपका व्यंजन न केवल स्वादिष्ट होगा, बल्कि वे देखने में भी आकर्षक लगेंगा.

मैदा में रिफाइंड मिलाने के अलावा आप अपने व्यंजन की जरूरत के मुताबिक, थोड़ा सा बेकिंग पाउडर आदि भी मिला सकते हैं. इससे व्यंजन और फूलाने वाला और नरम हो जाएंगा. इसके अलावा, आप व्यंजनों में विभिन्न प्रकार के मसालों का भी उपयोग कर सकते हैं जो उन्हें और भी स्वादिष्ट बना सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-maida-ko-crispy-kaise-banaye-recipe-bataiye-in-hindi-local18-ws-l-9651022.html