Sunday, September 21, 2025
25.2 C
Surat

maida ko crispy kaise banaye: मैदा में मिला दें ये चीज, घर में बनेगा दुकान जैसा समोसा और नमकीन, इन पकवानों का भी बढ़ा देगा टेस्ट


Last Updated:

अभिनव कुमार/दरभंगा: मैदा से समोसा, नमकीन और पूरी सहित तमाम तरह के व्यंजन बनते हैं. इनमें से कई व्यंजन ऐसे होते हैं जो स्वाद में जितना खस्ता होते हैं उनका टेस्ट उतना ही बेहतर लगता है. इनमें समोसा लेकर नमकीन और पूरी मठरी सहित तमाम तरह के व्यंजन आते हैं. तो यदि आप भी दुकानदार की तरह…..

Darbhanga

मैदे का उपयोग तमाम तरह के व्यंजन बनाने में किया जाता है. इससे समोसा से लेकर नमकीन, पूरी और भी बहुत कुछ बनाया जाता है. क्या आप जानते हैं कि मैदा में रिफाइंड और घी मिलाने से बनने वाले व्यंजनों का स्वाद और बनावट दोनों ही बदल जाते हैं? जी हां, मैदा में रिफाइंड और घी मिलाने से बनने वाले व्यंजन न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि वे बेहद खस्ता और क्रिस्पी भी होते हैं.

Darbhanga

जब आप मैदा में रिफाइंड या घी मिलाते हैं तो यह मैदा को नरम और फुलाने वाला बनाता है. इससे बनने वाला व्यंजन न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि देखने में भी आकर्षक लगता है. रिफाइंड और घी के मिश्रण से मैदा में एक विशेष प्रकार की बनावट आती है, जो व्यंजनों को और भी स्वादिष्ट बनाती है.

Darbhanga

समोसा और नमकीन जैसे व्यंजन मैदा से बनते हैं और इनमें रिफाइंड और घी मिलाने से ये और भी स्वादिष्ट हो जाते हैं. समोसा में भरने के लिए मसालों का मिश्रण और रिफाइंड और घी का मिश्रण मिलाकर मैदा को नरम और फुलाने वाला बनाया जा सकता है. इससे समोसा न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि वह क्रिस्पी और खस्ता भी होता है.

Darbhanga

पूरी और अन्य व्यंजन जैसे कि कचौड़ी और पकौड़ी भी मैदा से बनाते हैं. इनमें रिफाइंड और घी मिलाने से ये और भी स्वादिष्ट हो जाते हैं. पूरी को नरम और फुलाने वाला बनाने के लिए मैदा में रिफाइंड और घी मिलाना जरूरी है. इससे पूरी न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि वह देखने में भी आकर्षक लगती है.

Darbhanga

मैदा में रिफाइंड या घी और अजवायन मिलाने से व्यंजन स्वादिष्ट होता हैं और अजवायन मैदा से होने वाले नुकसान को भी कम करती है. इससे समोसा, नमकीन, पूरी, और अन्य व्यंजनों का स्वाद और बनावट दोनों ही बदल जाते हैं. इसलिए, अगली बार जब आप मैदा से कोई व्यंजन बनाएं तो उसमें रिफाइंड या घी मिलाना न भूलें. इससे आपका व्यंजन न केवल स्वादिष्ट होगा, बल्कि वे देखने में भी आकर्षक लगेंगा.

Darbhanga

मैदा में रिफाइंड मिलाने के अलावा आप अपने व्यंजन की जरूरत के मुताबिक, थोड़ा सा बेकिंग पाउडर आदि भी मिला सकते हैं. इससे व्यंजन और फूलाने वाला और नरम हो जाएंगा. इसके अलावा, आप व्यंजनों में विभिन्न प्रकार के मसालों का भी उपयोग कर सकते हैं जो उन्हें और भी स्वादिष्ट बना सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मैदा में मिला दें ये चीज, घर में बनेगा दुकान जैसा समोसा और नमकीन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-maida-ko-crispy-kaise-banaye-recipe-bataiye-in-hindi-local18-ws-l-9651022.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratri Vastu based worship brings Maa Durga blessings

Last Updated:September 21, 2025, 16:29 ISTNavratri Vastu Tips:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img