Last Updated:
अगर आप कुछ नया और स्वादिष्ट मिठाई ट्राई करना चाहते हैं, तो दुबई का मशहूर कुनाफा रोल आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. यह मिठाई अपने क्रंची टेक्सचर और क्रीमी स्वाद के कारण हर किसी को पसंद आती है, और सबसे बड़ी बात यह है कि इसे घर पर मिनटों में आसानी से बनाया जा सकता है. सिर्फ ब्रेड, चीज, मक्खन और चीनी की मदद से तैयार यह रोल त्योहारों, जन्मदिन या खास मौकों पर मेहमानों को चौंका देने वाला स्वादिष्ट डेज़र्ट साबित होता है.

बागेश्वर: दुबई में मिलने वाला कुनाफा रोल अब आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता है. यह मिठाई अपने अनोखे स्वाद और कुरकुरेपन के कारण हर किसी को पसंद आती है. खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. केवल ब्रेड, चीज, मक्खन और चीनी की मदद से मिनटों में तैयार किया जा सकता है. त्योहारों और खास मौकों पर यह रेसिपी मेहमानों को सर्व करने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.

कुनाफा रोल बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड के किनारे काट लें और उसे हल्का बेल लें. यह स्टेप रोल को सही टेक्सचर देने में मदद करता है. इसके बाद बीच में मोजरेला चीज या प्रोसेस्ड चीज रखकर ब्रेड को रोल कर लें. हल्का मक्खन लगाकर पैन या तवे पर सेकें, जब तक कि वह गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी न हो जाए. ब्रेड का यह नया ट्विस्ट घर के छोटे-बड़े सभी लोगों को बेहद पसंद आता है.

कुनाफा रोल में मक्खन और चीज का कॉम्बिनेशन इसके स्वाद को बेहद खास बनाता है. मक्खन की हल्की परत से रोल बाहर से कुरकुरा हो जाता है, वहीं अंदर से पिघला हुआ चीज क्रीमी फ्लेवर देता है. यह डिश बच्चों के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाती है क्योंकि यह देखने में आकर्षक और खाने में बेहद लजीज होती है. खासकर त्योहारों या जन्मदिन जैसी पार्टी में यह मिठाई सभी को चौंका देती है.

कुनाफा रोल तैयार होने के बाद इसमें चीनी की हल्की चाशनी डाली जाती है, जो इसे मिठास और नमी दोनों देती है. चाशनी डालने के बाद रोल में एकदम मार्केट जैसा फ्लेवर आ जाता है. आप चाहें तो इसमें इलायची या गुलाब जल का स्वाद भी मिला सकते हैं. इससे डिश का टेस्ट और भी शानदार हो जाएगा. यह मिठाई त्योहारों और पारिवारिक मिलन समारोहों में परफेक्ट डेज़र्ट साबित होती है.

तैयार कुनाफा रोल को क्रश्ड पिस्ता, बादाम या काजू से गार्निश करें. इससे डिश न केवल देखने में खूबसूरत लगती है बल्कि स्वाद में भी खास बदलाव आता है. ड्राई फ्रूट्स की हल्की कुरकुराहट रोल के मुलायम टेक्सचर को संतुलित करती है. अगर चाहें तो ऊपर से हल्की क्रीम या फ्रेश कस्टर्ड भी डाल सकते हैं, जो मिठाई को और भी रिच बना देता है.

त्योहारों के समय घर में तरह-तरह की मिठाइयां बनती हैं. ऐसे में कुनाफा रोल आपकी थाली में एक नया और यूनिक स्वाद जोड़ देता है. इसे बनाना आसान है और मेहमानों को सर्व करने के लिए यह शानदार ऑप्शन है. खासतौर पर नवरात्रि, दिवाली या ईद जैसे अवसरों पर इसे तैयार कर घरवालों और दोस्तों को खिलाया जा सकता है. इसके क्रंच और मिठास का कॉम्बिनेशन हर किसी को भा जाता है.

कुनाफा रोल बच्चों के लिए बेहद खास डिश बन सकता है. चॉकलेट या फ्रूट सिरप डालकर इसे बच्चों के स्वाद के अनुसार सर्व किया जा सकता है. बाहर से क्रिस्पी और अंदर से चीज़ी रोल बच्चों को पिज्जा या बर्गर जितना ही मजेदार लगता है. यह स्नैक स्कूल पिकनिक, बर्थडे पार्टी या घर पर बच्चों की गेट-टुगेदर में परोसा जा सकता है.

कुनाफा रोल का सबसे बड़ा फायदा है कि इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता. केवल 10 से 15 मिनट में यह डिश तैयार हो जाती है. इसके लिए ज्यादा सामग्री की भी जरूरत नहीं होती, बस ब्रेड, चीज, मक्खन और चाशनी से यह बनकर तैयार हो जाता है. कम मेहनत में बेहतरीन स्वाद पाने के लिए यह मिठाई सबसे परफेक्ट ऑप्शन है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-dubai-famous-kunafa-roll-home-recipe-local18-9662425.html