Tuesday, October 21, 2025
26.5 C
Surat

Make Parwal sweet easily at home Parwal sweet recepie – Uttarakhand News


Last Updated:

परवल को आमतौर पर हरी सब्जी के रूप में ही खाया जाता है, लेकिन अब आप इसे घर पर स्वादिष्ट और लजीज मिठाई के रूप में भी बना सकते हैं. यह बंगाली मिठाई बच्चों और बड़ों दोनों को बेहद पसंद आती है. थोड़े ही आसान स्टेप्स और साधारण सामग्री से आप परवल की यह खास मिठाई घर पर तैयार कर सकते हैं, जो त्योहारों और मेहमानों के स्वागत के लिए परफेक्ट है.

parwal sweet

अपनों के मुंह मीठा करने की बात हो तो बंगाली मिठाइयां सबसे पसंदीदा होती हैं. केवल रसगुल्ले ही नहीं, परवल की मिठाई भी घरों में खूब पसंद की जाती है. यह स्वादिष्ट मिठाई बच्चों और बुजुर्गों दोनों के लिए आनंददायक होती है. त्योहारों या खास मौकों पर घर पर बनाई जा सकती है. कम समय में तैयार होने वाली यह मिठाई सेहत के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है और मेहमानों को खुश कर देती है.

parwal sweet

आप अपने घर पर भी बहुत कम वक्त में और बेहद नर्म, स्वादिष्ट मिठाई बना सकते हैं. परवल की यह मिठाई स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है. देहरादून की कुछ ही दुकानों पर आपको बंगाल की यह स्वादिष्ट मिठाई खाने के लिए मिल जाएगी लेकिन आप घर पर भी इसे तैयार कर सकते हैं.

parwal sweet

बंगाली स्वीट शॉप के मालिक शशांक बडोनी ने कहा कि आपने कई बार परवल की सब्‍जी तो खाई होगी लेकिन इस बार त्योहारों पर आप घर पर परवल की मिठाई बनाने का लुत्‍फ जरूर ले सकते हैं. इस मिठाई को खाकर बच्चों के चेहरे खिल उठेंगे और बुजुर्गों को भी यह बहुत पसंद आएगी. आपके घर पर आए मेहमान भी खुश हो जाएंगे.

parwal sweet

परवल की मिठाई बनाने के लिए आपको 250 ग्राम छिले और बीच से चीरा लगाए हुए परवल, 1-1 कप मावा, शक्कर,4-5 बादाम -पिस्ता, दो चम्मच मिल्क पाउडर चुटकी भर सोडा बाइकार्बोनेट और थोड़े से केसर की जरूरत होगी.

parwal sweet

परवल की मिठाई बनाने के लिए सबसे पहले आपको स्‍टफिंग के लिए समान तैयार करना होगा. आप मावा को एक पैन में रोस्‍ट कर लें, इसके बाद आप इसमें आधा कप चीनी मिलाकर धीमी आंच पर रोस्‍ट करते रहें. ऐसा करने के बाद दूसरे पैन में बची हुई शक्‍कर डालकर मिक्‍स करके पतली चाश्‍नी तैयार करके खोए में हरी इलायची मिला लीजिएं फिर आंच पर रखे खोए की फ्लेम बंद कर लें.

parwal sweet

अब इसमें बारीक कटे हुए बादाम, पिस्ता और मिल्‍क पाउडर भी मिक्स कर लीजिए . अब इस मिक्सचर को एक बर्तन में निकालें और ठंडा होने के लिएछोड़ दें. अब एक पतीले में पानी भरें और इसमें सोडा बाइर्कोनेट मिला लें. जब पानी में उबाल आने लगे, तो इसमें कटे हुए परवल डालकर करीब 2-3 मिनट तक पकाएं. ऐसा करने के बाद आप गैस बंद कर दें और परवल को निकालर इनका पानी स्टेन कर लें.

parwal sweet

अब परवलों को एक तार वाली चाशनी में करीब 1 घंटे तक ढक कर रख दें. इससे चाश्‍नी में डूबकर इनमें पूरी तरह से मिठास आ जाती है. आप देखेंगे कि थोड़ी देर में परवल का रंग भी बदल जाता है. आप परवल निकालें और इसमें खोए की स्टफिंग कर ले. इसे सजाने के लिए आप इसके ऊपर से केसर के धागे लगा लें औऱ परवल की मिठाई को मेहमानों के सामने परोस सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

परवल की सब्जी खाकर हो रहे हैं बोर, तो घर पर ऐसे बनाएं इसकी मिठाई


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-parwal-ki-mithai-ghar-par-banaaye-local18-9759089.html

Hot this week

Topics

Pippali benefits: औषधीय गुणों का भंडार पिप्पली, करे खतरनाक रोगों की छुट्टी

Pippali ke fayde: पिप्पली (पाइपर लॉन्गम) भारतीय आयुर्वेद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img