Last Updated:
Makhana Sabji Recipe: रांची की शालिनी ने नवरात्रि के लिए सात्विक और टेस्टी मखाना की सब्जी बनाने का तरीका बताया, जिसमें प्याज लहसुन नहीं है और सेंधा नमक का प्रयोग होता है.
रांची की कुकिंग एक्सपर्ट शालिनी बताती हैं कि नवरात्रि में बिना प्याज लहसुन और रेगुलर नमक को छोड़ सेंधा नमक में काफी अच्छा मखाना की सब्जी बनती है. जो खाने में बड़ा ही स्वादिष्ट लगती है. यहां देखिए बनाने के तरीके. यह सब्जी एकदम सात्विक होती है.
1 • मखाना की सब्जी बनाने के लिए आपको कम से कम 100 ग्राम मखाना लेना होगा. उसके बाद इससे पहले ग्रेवी बनाना होगा. क्योंकि, प्याज और लहसुन का प्रयोग नहीं करना है, तो ग्रेवी के लिए हम दही और क्रीम का प्रयोग करेंगे.
3 • इसे फिर से अच्छे से फ्राई कर लें और फिर इसमें आपको एक कटोरी दही डालना है. ध्यान रहे दही डालते समय अपने गैस के आंच को बंदकर दें और दही को अच्छे से मिला लें और फिर आधा कटोरी आपको एकदम फ्रेश क्रीम डालना है और मिलाकर इसको पकने के लिए छोड़ दें.
4 • जैसे ही पक जाए, इसमें थोड़ा सा पानी डाल दे और फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दे और फिर आपको मखाना डाल देना है. फिर ऊपर से धनिया पत्ता थोड़ा सा डाल दे. 15 मिनट छोड़ दें. फिर लीजिये आपकी सब्जी बनकर तैयार है. आपका नवरात्रि स्पेशल मखाने की सब्जी.

बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि…और पढ़ें
बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-cooking-expert-shalini-shares-makhane-ki-sabji-recipe-for-navratri-local18-ws-kl-9623086.html