Saturday, October 4, 2025
26 C
Surat

Moong Cheela recipe: मूंग का चीला कैसे बनाएं, यहां जानें आसान रेसिपी और जरूरी सामग्री


Last Updated:

Healthy Breakfast: भारतीय नाश्तों की सूची में मूंग का चीला एक बेहद लोकप्रिय और पौष्टिक व्यंजन माना जाता है. यह न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है.

मूंग दाल चीला

मूंग का चीला बनाने के लिए मुख्य सामग्री है – धुली मूंग दाल. इसे रातभर भिगोकर रखा जाता है. इसके अलावा कुछ मसाले और सब्जियां इसे स्वाद और पोषण से भरपूर बनाते हैं.

चीला

सबसे पहले मूंग दाल को रातभर पानी में भिगो दें. अगली सुबह दाल का पानी निकालकर उसे मिक्सी में डालें. इसमें हरी मिर्च और अदरक भी डालकर महीन पेस्ट बना लें. ध्यान रखें कि बैटर न ज्यादा पतला हो और न ज्यादा गाढ़ा.

मूंग दाल चीला

अब इस बैटर को एक बर्तन में निकालें और इसमें नमक, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और हरा धनिया मिला दें. चाहें तो इसमें बारीक कटी सब्जियां जैसे गाजर, प्याज या शिमला मिर्च भी डाल सकते हैं. इससे चीले का स्वाद और पोषण दोनों बढ़ जाते हैं.

मूंग दाल चीला

अब नॉन-स्टिक तवे को गर्म करें और उस पर हल्का तेल लगाएं. एक करछुल बैटर डालकर गोलाई में फैलाएं, बिल्कुल वैसे ही जैसे डोसा बनाया जाता है. ऊपर से हल्का तेल डालें और मध्यम आंच पर सेंकें. जब एक तरफ सुनहरा हो जाए तो पलट दें और दूसरी तरफ भी कुरकुरा होने तक सेंक लें.

मूंग दाल चीला

मूंग का चीला तैयार है। इसे हरी चटनी, टमाटर की चटनी या दही के साथ परोसा जा सकता है। चाहें तो इसे रोल बनाकर बच्चों के टिफिन में भी दिया जा सकता है।

मूंग दाल चीला

मूंग दाल प्रोटीन का अच्छा स्रोत है, जो शरीर को ताकत और मांसपेशियों को मजबूती देता है। यह पचने में आसान है, इसलिए गैस या अपच की समस्या नहीं होती। डायबिटीज और वजन घटाने वालों के लिए भी मूंग का चीला बहुत लाभकारी माना जाता है।

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मूंग का चीला कैसे बनाएं, यहां जानें आसान रेसिपी और जरूरी सामग्री


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-how-to-make-moong-cheela-easy-recipe-moong-cheela-kaise-banaye-local18-9693349.html

Hot this week

Topics

Kachi Dham travel guide। पवित्र मिट्टी कैंची धाम

Last Updated:October 04, 2025, 19:45 ISTKachi Dham Travel...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img