Saturday, October 18, 2025
30 C
Surat

Motichoor Laddoo Recipe : घर पर 20 मिनट में तैयार करें दुकान वाला मोतीचूर लड्डू, तरीका बेहद आसान, जानें – Uttarakhand News


Last Updated:

Motichoor Laddoo Recipe : बेसन, घी और चाशनी से तैयार होने वाले मोतीचूर के लड्डू बेहद आसान तरीके से आप घर पर ही बना सकते हैं. इन्हें खाने के बाद कोई नहीं कहेगा कि ये लड्डू घर पर बनाए गए हैं. इनका स्वाद हलवाई से भी अच्छा होगा.

motichoor laddu

त्योहार के लिए वैसे तो बाजार में कई तरह की मिठाइयां मिलती हैं, जिसमें बेसन या मोतीचूर का लड्डूओं को लोग खरीदना बेहद पसंद करते हैं क्योंकि ये अन्य मिठाइयों से थोड़ा सस्ता भी होते हैं और ज्यादातर लोग मोतीचूर का लड्डू पूजा-पाठ में प्रसाद के रूप में चढ़ाने के लिए भी खरीदते हैं.

motichoor laddu

फेस्टिवल में लोग सबसे ज्यादा लड्डू ही बतौर उपहार लोगों को दिया जाता रहा है. आप चाहें तो बिल्कुल बाजार जैसे स्वाद वाला मोतीचूर का लड्डू घर पर भी तैयार कर सकते हैं.

motichoor laddu

इसकी खास बात यह है कि अपनों का मुंह मीठा करवाने के लिए घर के बने मोतीचूर के लड्डू से ज्यादा हाइजीनिक और स्वादिष्ट और क्या हो सकता है और यह आप सिर्फ 10 मिनट में तैयार कर सकते हैं.

motichoor laddu

इसे तैयार करने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में एक कप चीनी और पानी डालकर इसे गैस पर रख दीजिये. इसे तब तक पकाएं जब तक चाशनी न बन जाएं,बीच-बीच में चलाते रहें.

motichoor laddu

जब करीब 3-4 मिनट में इसमें ये तार बनने लगे तो इसमें ऑरेंज फूड कलर डालकर चला लीजिये. अब एक कटोरे में एक कप बेसन को छन्नी में डालकर छानते हुए डालकर इसमें थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा सा मिक्सचर तैयार कर लें. ध्यान रहें कि घोल बहुत पतला नहीं होना चाहिए. अब इसे अच्छी तरह से मिला लें. गैस पर एक पैन रखकर उसमें घी डालें. घी के गर्म हो जाने पर बेसन के घोल को लंबे आकार में 3-4 कलछुन डाल दीजिये.

motichoor laddu

इसके बाद आपको इसे तब तक पकाना है जब तक इसका रंग हल्का गोल्डन ब्राउन न हो जाये. अब एक प्लेट में इन्हें छानकर निकाल लें. यह जब हल्का ठंडा हो जाए तो इन्हें तोड़कर मिक्सी में डाल लें और इसे दरदरा पीस लीजिये. चाशनी वाले पैन में इस बेसन के मिक्सचर को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिये.

motichoor laddu

ऐसा करने के बाद इसे ढक कर लगभग 3 से 4 मिनट के लिए छोड़ दीजिये ताकि चाशनी अच्छी तरह से इनमें एब्जॉर्ब हो जाए. अब थोड़ा सा हाथों में ऑइल लगाकर इन्हें गोल आकार के लड्डू के रूप में बना लीजिये. इसे और बेहतर बनाने के लिए आप इसके ऊपर पिस्ता, बादाम या किशमिश से गार्निश भी कर सकते हैं. यह ऑप्शनल है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घर पर 20 मिनट में तैयार करें दुकान वाला मोतीचूर लड्डू, तरीका बेहद आसान, जानें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-motichoor-laddoo-recipe-at-home-in-10-minutes-local18-9749207.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img