Last Updated:
Mumbai Viral Matka Dosa: मुंबई के बोरीवली में स्थित ‘चौपाटी वाइब्स’ पर मिलने वाला ‘मटका डोसा’ सोशल मीडिया पर चर्चा में है. यह डोसा कोन के आकार में मोड़कर सजे हुए मटके के ऊपर परोसा जाता है, जिसके अंदर मसालेदार ग्रेवी होती है. अनोखी प्रस्तुति और लाजवाब स्वाद के कारण यह डिश लोगों की नई पसंद बन गई है. इसकी कीमत ₹260 प्रति प्लेट है.
मुंबई. डोसा, दक्षिण भारत का एक पारंपरिक और सादा व्यंजन है जिसने अब पूरे देश के फ़ूड कल्चर में अपनी जगह बना ली है. चावल और उड़द की दाल से बना यह डिश हर रेस्टोरेंट के मेन्यू का एक जरूरी हिस्सा है. लेकिन मुंबई, जो अपने फ्यूजन और क्रिएटिव फूड इनोवेशन के लिए जानी जाती है, वहां के कुछ फूड कॉर्नर्स ने इस पारंपरिक व्यंजन को एक नया और आकर्षक ट्विस्ट दे दिया है.
यह डोसा सामान्य आलू डोसा से बिल्कुल अलग है. इसे मुख्य रूप से मैसूर मसाला डोसा की तरह तैयार किया जाता है, जिसमें हरी सब्जियाँ, ढेर सारा बटर, चटनी और खास मसाले डाले जाते हैं. डोसा तैयार होने के बाद इसकी फिलिंग या ग्रेवी को हटाकर एक छोटे मिट्टी के मटके में भरा जाता है.
डोसे की अनोखी और कलात्मक प्रस्तुति
इस डिश को परोसने का तरीका ही इसे इतना लोकप्रिय बनाता है.
- कोन की शेप: डोसे को लपेटा नहीं जाता, बल्कि इसे एक शंकु (कोन) के आकार में मोड़ा जाता है — बिल्कुल जैसे बर्थडे पार्टी की टोपी.
- सजावट: फिर इस कोन डोसे को उस सजे हुए मटके के ऊपर रखा जाता है जिसमें स्वादिष्ट और मसालेदार ग्रेवी परोसी गई है.
- कलात्मक मटका: यह मटका देखने में बेहद आकर्षक होता है. मटके के बाहरी हिस्से पर मेहंदी जैसी डिज़ाइन मेयोनीज़ क्रीम से बनाई जाती है, और ऊपर से चीज़ और हरा धनिया छिड़का जाता है. डोसे की ग्रेवी मटके के अंदर भरी होती है, जिसे गरमागरम डोसे के साथ डुबोकर खाया जाता है. यही अनोखी प्रस्तुति इस डिश की सबसे बड़ी खूबसूरती है.
कीमत और बढ़ती लोकप्रियता
एक प्लेट मटका डोसा की कीमत करीब ₹260 है. इसकी मात्रा इतनी अधिक होती है कि इसमें दो लोग आसानी से पेट भर सकते हैं. अनोखी प्रस्तुति और शानदार स्वाद के कारण सोशल मीडिया पर इस डोसे के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. मुंबई के फूड लवर्स इसे “डोसे का रॉयल वर्जन” कह रहे हैं. यह डिश साबित करती है कि मुंबई शहर पारंपरिक व्यंजनों को भी कितनी क्रिएटिविटी के साथ पेश कर सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/maharashtra/mumbai-matka-dosa-borivali-chowpatty-viral-food-mumbai-local18-9772971.html







