ओलिव्स होटल के ऑनर ज़िया अहमद बताते हैं कि हमारे यहां स्पेशल तरीके से देशी घी में मटन नहारी तैयार की जाती है, जिसकी कीमत भी 500 रुपये है. सबसे पहले सामग्री की बात कर लें एक किलो मटन के लिए दो प्याज बारीक कटे हुए, आधा कप देसी घी, चार टेबल स्पून आटा भूना हुआ दालचीनी एक टुकड़ा या 1 टेबल स्पून पाउडर, छह बारीक कटी हरी मिर्च, सात काली इलायची, तीन-चार हरी इलायची, 1से 2 तेज पत्ते, एक टेबल स्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट, एक टेबल स्पून धनिया पाउडर, दो इंच कसा हुआ अदरक, दो टेबल स्पून सूखी अदरक का पाउडर, दो टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर, दो टेबल स्पून सौंफ पाउडर, तीन टेबल स्पून फेंटा हुआ दही, एक टेबल स्पून जायफल-इलायची का पाउडर, दो टेबल स्पून गरम मसाला पाउडर, एक टेबल स्पून हल्दी, दो टेबल स्पून गुलाबजल, आधा चम्मच केसर लेना है पानी में भिगोया हुआ और स्वादानुसार नमक गार्निश के लिए हरा धनिया और कद्दूकस किया अदरक रखा जाता है.
अब उबला हुआ मटन का पानी निकालकर मटन को कड़ाही में डालकर तेज आंच पर थोड़ी देर भूना जाता है, ताकि मटन पर मसाले चिपक जाएं. एक अलग पैन में थोड़ी सी घी गरम करके तेजपत्ता, दालचीनी, लौंग, हरी और काली इलायची हल्का भूनकर और फिर भुने हुए मटन को इसमें डालकर अच्छे से मिलाते हैं. अब इसमें दही, गरम मसाला, जायफल-इलायची पाउडर, गुलाबजल और केसर वाला पानी मिला देते हैं. गाढ़ा शोरबा चाहिए तो पानी कम रखें पतला चाहिए तो पानी ज्यादा डालें.
परोसते समय ऊपर से हरा धनिया और कद्दूकस अदरक छिड़कें और गरमा-गरम नान या तंदूरी रोटी के साथ सर्व किया जाता है. स्वाद ऐसा कि एक बार खाने पर बार-बार याद आएगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-rampur-mutton-nihari-taste-and-recipe-revealed-by-zia-ahmad-local18-ws-kl-9579642.html