गोरखपुर: शारदीय नवरात्रि के दौरान गोरखपुर का फ्लोटिंग रेस्टोरेंट धार्मिक और पर्यटन प्रेमियों के लिए एक खास डेस्टिनेशन बन गया है. जहां एक ओर लोग मां भगवती की पूजा और व्रत में लीन हैं. वहीं, दूसरी ओर रामगढ़ ताल पर स्थित यह तीन मंजिला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अपनी नवरात्रि स्पेशल थाली और अन्य फलाहारी व्यंजनों के लिए पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है.
यहां मिलेगा नवरात्रि स्पेशल थाली का स्वाद
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए यहां विशेष थाली तैयार की गई है, जो व्रत रखने वालों के लिए शुद्ध और हाइजीनिक तरीके से बनाई जा रही है. 350 रुपए में परोसी जाने वाली इस थाली में साबूदाना खिचड़ी, कुट्टू पूड़ी, पनीर-काजू ग्रेवी, साबूदाना वड़ा, साबूदाना खीर और फ्रूट सलाद जैसे व्रत के लोकप्रिय व्यंजन शामिल हैं.
इन सभी व्यंजनों को बिना लहसुन प्याज के तैयार किया जा रहा है, ताकि भक्तजनों को व्रत के दौरान स्वादिष्ट और शुद्ध फलाहार का अनुभव मिल सके. इसके अलावा अलग-अलग डिशेज भी कम कीमत में उपलब्ध हैं, जैसे साबूदाना वड़ा, सूजी हलवा और ड्राई फ्रूट लस्सी, जिससे श्रद्धालुओं के लिए खाने के कई विकल्प खुले हुए हैं.
बार और डिस्को की सुविधा जल्द होगी शुरू
19 सितंबर को CM योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटन किए गए इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ने पहले ही दिन से ही लोगों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया था. हालांकि नवरात्रि के दौरान बार की सुविधा बंद है, लेकिन इसके लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जहां जल्द ही बार भी चालू हो जाएगा. इसके साथ ही पर्यटकों को शानदार म्यूजिक और डांस का अनुभव भी मिलेगा. क्योंकि दूसरे फ्लोर पर डीजे और डिस्को की सुविधा उपलब्ध है.
पर्यटन और धार्मिक अनुभव का संगम
यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट केवल खाने पीने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पर्यटकों को झील की खूबसूरती के बीच पार्टी और मनोरंजन का अनोखा अनुभव भी प्रदान करती है. इसके तीसरे फ्लोर पर ओपन डेक से रामगढ़ ताल का मनोरम दृश्य देखते हुए पर्यटक अपना समय बिता सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 14:07 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/gorakhpur-floating-restaurant-gorakhpur-enjoy-fruit-dishes-amidst-waves-navratri-2024-becomes-attraction-local18-8743990.html